Download the all-new Republic app:

Published 19:24 IST, June 2nd 2024

'राहुल गांधी चाहते हैं Exit Poll की रिकाउंटिंग हो...', हरदीप पुरी ने WhatsApp मैसेज का किया जिक्र

Exit Poll 2024: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक व्हाट्सएप मैसेज का जिक्र कर राहुल गांधी पर कटाक्ष किया।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Hardeep Singh Puri (left), Rahul Gandhi (right). | Image: PTI/X@INCIndia
Advertisement

Exit Poll 2024: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक व्हाट्सएप मैसेज का जिक्र कर राहुल गांधी पर कटाक्ष किया। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एक इंटरेस्टिंग व्हाट्स एप मैसेज भी है, जिसके अनुसार राहुल गांधी चाह रहे हैं जो एग्जिट पोल हुआ है, उसकी रिकाउंटिंग होनी चाहिए।

'इलेक्शन कमीशन का एग्जिट पोल के साथ क्या रिश्ता'

हरदीप सिंह पुरी ने कहा- 'इलेक्शन कमीशन का एग्जिट पोल के साथ क्या रिश्ता है? इलेक्शन कमीशन देशभर में चुनाव करवाते हैं। एग्जिट पोल तो वो नहीं करवाता है, एग्जिट पोल तो प्रोफेशनल्स एजेंसी करवाती है। एग्जिट पोल का जो आंकड़ा है, वो राहुल गांधी को पसंद नहीं। कुछ राजनीति दल हैं, उनको भी वो नहीं पसंद है। आपने पहले ईवीएम पर शंका उठाई थी। चुनाव आयोग का एग्जिट पोल से कुछ लेना-देना नहीं है।'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा- 'उनको आंकड़े इसलिए पसंद नहीं है क्योंकि उनके पास चुनाव के दौरान कोई मुद्दे थे नहीं। एग्जिट पोल, पिछले 10 साल का काम देखकर आंकड़े ये बता रहे हैं बीजेपी को मेजोरिटी आने वाली है। पश्चिम बंगाल में टीएमसी का वाइपऑउट आ रहा है। कर्नाटक में बीजेपी का वोट शेयर 52 प्रतिशत आ रहा है। बीजेपी दक्षिण राज्यों में सिंगल लॉर्जेस्ट पार्टी बनने जा रही है। ये आंकड़े सेंस ऑफ डॉयरेक्शन बताते हैं। राहुल गांधी ने जो कहा है कि एग्जिट पोल का रिकाउंट होना चाहिए, वही लेवल है उनका।'

ये भी पढ़ेंः 'आपका बेटा दोबारा जेल जा रहा...', तिहाड़ में सरेंडर से पहले दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल हुए इमोशनल

Advertisement

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

19:24 IST, June 2nd 2024