Published 14:26 IST, January 14th 2024

लक्षद्वीप, केरल, तमिलनाडु के दौरे... अब मंत्री के घर पोंगल में हिस्सा; ऐसे साउथ को साध रहे PM मोदी

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने अपने मंत्री के घर Pongal पर्व मनाकर लोकसभा चुनाव से पहले दक्षिण भारत को बड़ा संदेश देने की कोशिश है।

Reported by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | Image: ANI\Shutterstock
Advertisement

PM Narendra Modi Mission South: दक्षिण भारत मतलब देश का एक वो हिस्सा, जो राजनीतिक परिपेक्ष में भारतीय जनता पार्टी के लिए हमेशा चुनौती रहा है। अब जब लोकसभा के चुनाव सिर पर आ खड़े हुए हैं, तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ को साधने के लिए निकल पड़े हैं। प्रधानमंत्री के खासकर नए साल में दक्षिण भारत के दौरों ने उनके साउथ प्लान को साफ कर दिया है। आज जब पोंगल पर्व मनाया जा रहा है और इसका ताल्लुक दक्षिण भारत से है तो कहीं ना कहीं अब पीएम मोदी ने अपने मंत्री के घर समारोह में शामिल होकर साउथ के लिए बड़ा संदेश दे दिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली में केंद्र सरकार में राज्य मंत्री एल मुरुगन के आवास पर पोंगल समारोह में शामिल हुए। पुडुचेरी की उपराज्यपाल और तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन भी यहां मौजूद रहे। पोंगल पर्व में ताजी फसल को भगवान के चरणों में समर्पित करने की परंपरा है। राज्य मंत्री मुरुगन के आवास पर आयोजित समारोह में पीएम मोदी ने भी कुछ ऐसा ही किया।

Advertisement

समारोह में पीएम मोदी ने कहा कि पोंगल का त्योहार 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना को दर्शाता है। एकता की यही 2047 तक 'विकसित भारत' के निर्माण की सबसे बड़ी शक्ति है, सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कहा कि लाल किले से मैंने जिस पंच प्राण का आह्वान किया उसका प्रमुख तत्व देश की एकता को ऊर्जा देना, इसे मज़बूत करना है। पोंगल के इस पावन पर्व पर हमें देश की एकता को सशक्त करने का संकल्प दोहराना है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस को बड़ा झटका, मिलिंद देवरा ने दिया पार्टी से इस्तीफा

Advertisement

क्या साउथ को साधने की कोशिश?

ये कार्यक्रम भले पोंगल पर्व से जुड़ा रहा, मगर ऐसा माना जा रहा है कि इसके जरिए पीएम मोदी की ये साउथ के लिए संदेश देने की कोशिश है। अभी भारतीय जनता पार्टी की मौजूदगी भले साउथ के राज्यों में है, लेकिन कर्नाटक को छोड़ दिया जाए तो दक्षिण के किसी अन्य राज्य में सत्ता हासिल नहीं हो सकी है।

विपक्ष भी इसे भली-भांति जानता है और आगामी लोकसभा चुनावों में विपक्ष का फोकस उत्तर भारत से ज्यादा दक्षिण भारत में नजर पड़ता है। इसी का तोड़ निकालने के लिए प्रधानमंत्री मोदी खुद आगे खड़े हो चुके हैं। नए साल में प्रधानमंत्री मोदी लगातार दक्षिण भारत के दौरे कर रहे हैं।

Advertisement

जनवरी 2024 में मोदी के साउथ दौरे

2024 की शुरुआत से दूसरे दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु पहुंच गए थे। उन्होंने 2 जनवरी 2024 को तमिलनाडु का दौरा किया और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इसके अलावा उन्होंने यात्रा आगे बढ़ाते हुए लक्षद्वीप और केरल का भी दौरा किया।

आगे 16 और 17 जनवरी को फिर से प्रधानमंत्री मोदी साउथ दौरे पर निकलने वाले हैं। वो इन दो दिनों में आंध्र प्रदेश और केरल का दौरा करेंगे, जहां उन्हें कई सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करना है। इससे समझा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी खासतौर से दक्षिण भारत पर ध्यान दे रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: प्रतिक्षा पर विराम! खरमास समापन के साथ ही राम लला पहुंचेंगे गर्भगृह

14:17 IST, January 14th 2024