Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 15:47 IST, April 26th 2024

'नीतीश जी-BJP ने बिहार को लालटेन वाले अंधकार और जंगलराज युग से बाहर निकाला', मुंगेर में बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा लालटेन वाले उस अंधकार युग में जो जंगलराज चलता था, उसको मुंगेर ने सबसे अधिक सहा है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
PM Narendra Modi | Image: X- @BJP4India

Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है, लोग लंबी-लंबी कतारों में लगकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार के इस्तेमाल कर मतदान कर रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी चरणों के चुनाव प्रचार में पूरे जोर-शोर से लगे हुए हैं।

बिहार के मुंगेर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए  पीएम ने कहा कि मुंगेर की ये धरती,स्वाभिमान की धरती है, विरासत की धरती है। इस क्षेत्र ने भारत की समृद्धि का वो दौर देखा है, जिसकी कल्पना तक मुश्किल हो जाती है। आज NDA सरकार, भारत की वही समृद्धि लौटाने का प्रयास कर रही है और इस समय दुनिया भी जानती है कि ये समय भारत का समय है। दुनिया को भी लगता है कि जितनी मजबूत सरकार भारत के लोग बनाएंगे, दुनिया को भी उतनी ही मजबूती मिलेगी।

लालटेन के युग में जंगलराज चलता था- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा लालटेन वाले उस अंधकार युग में जो जंगलराज चलता था, उसको मुंगेर ने सबसे अधिक सहा है। पहले हर कोई यहां से पलायन के बारे में ही सोचता था लेकिन नीतिश कुमार, जेडीयू, बीजेपी, इनके नेतृत्व में एनडीए सरकार ने लालटेन के उस अंधेरे से बिहार को बहार निकाला है। बड़ी मेहनत करके बिहार को बाहर निकाला है। तो बिहार के तेज विकास का भी ये ही समय है। 

कांग्रेस की बुरी नजर आपकी संपत्ति पर- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने कहा है, देशभर में हर परिवार की कमाई का, प्रॉपर्टी का सर्वे करेंगे।  भ्रष्टाचार करके लोगों को तबाह करने वाली कांग्रेस की बुरी नजर अब आपकी संपत्ति पर पड़ गई है। कांग्रेस आपकी संपत्ति का सर्वे कराकर आप पर विरासत टैक्स लगाएगी। यानी अब आप अपनी संपत्ति अपने बच्चों को नहीं दे पाएंगे। कांग्रेस सत्ता में आई तो वह आपकी संपत्ति का आधे से अधिक हड़प लेगी।

उन्होंने कहा कि विरासत टैक्स लगाकर आपसे लूटी गई संपत्ति को कांग्रेस अपने खास वोट बैंक को बांट देगी। आज पूरा देश, नौजवान, बुजुर्ग मां-बाप चिंतित हैं। इसलिए एक स्वर से पूरा देश कह रहा है- कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी।

इसे भी पढ़ें : फर्स्ट टाइम वोटर्स को Air India का शानदार ऑफर, टिकट पर दे रही बंपर डिस्काउंट, जानिए कैसे उठाएं लाभ?

अपडेटेड 16:03 IST, April 26th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: