Download the all-new Republic app:

Published 12:09 IST, June 1st 2024

2 करोड़ की गाड़ी से रोड शो करने वाले पवन सिंह के साथ हो गया 'खेला',फेक न्यूज से लग सकता है बड़ा झटका

बिहार की काराकाट सीट पर 1 जून को वोटिंग हो रही है। इस बीच एक फेक पोस्ट की वजह यहां से निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
×

Share


पवन सिंह | Image: PTI

लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार से एक नाम जो काफी चर्चा में हैं वो है भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह। इसके साथ ही राज्य की  40 लोकसभा की सीटों में से सबसे ज्यादा चर्चा जिस सीट की है वो काराकाट। काराकाट से पवन निर्दलीय उम्मीदवार हैं और 1 जून सातवें और आखिरी चरण में यहां वोटिंग हो रही है। मगर इस बीच पावर स्टार के साथ बड़ा 'खेला' हो गया।

सातवें और आखिरी चरण के लिए बिहार की जिन 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, जहानाबाद, नालंदा, काराकाट और सासाराम सीट है। इस चरण में बिहार से दो केंद्रीय मंत्री समेत भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की किस्मत भी EVM में कैद हो जाएगी। पवन सिंह पहली बार चुनावी पिच पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतरे हैं। मगर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की वजह से उनकी मुश्किलें बढ़ गई है।

पवन सिंह के नाम फेक पोस्ट वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है ये पोस्ट पवन सिंह के नाम से फेक अकाउंट बनाकर वायरल की गई है। जिसमें लिखा है कि पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए पवन सिंह काराकाट से NDA उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा को समर्थन करने का फैसला लिया है। अब इस पोस्ट पर पवन सिंह सफाई दी है और इसे फेक बताया है। उन्होंने X हैंडल पर पोस्ट की फोट डालकर सच्चाई बताई  है।

पवन ने बताई वायरल पोस्ट की कहानी

पवन सिंह ने लिखा- अभी-अभी सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर मैंने एक फेक पोस्ट और न्यूज़ देखी जिसमें मेरा समर्थन किसी पार्टी को बताया जा रहा है लेकिन मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि मैंने किसी पार्टी को कोई समर्थन नहीं दिया है। आपका आशीर्वाद और सहयोग से आपका बेटा मैदान में खड़ा है और खड़ा रहेगा।

मैं पवन सिंह आप पुनः आपको बताना चाहता हूं मैंने किसी को भी, कोई समर्थन नहीं दिया है, आप लोग किसी अफवाह में ना आएं, किसी के बहकावे में ना आए आप अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर बेफिक्र होकर जाएं और अपना मतदान करें।

BJP ने आसनसोल से दिया था टिकट

बता दें कि पवन सिंह को BJP का दामन थामने का बड़ा फायदा मिला था। लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवार बनाया था। पहली सूची में ही उनका नाम जारी भी कर दिया गया था। पार्टी से टिकट मिलने पर पवन ने खुशी भी जताई थी। मगर 24 घंटे के अंदर ही उन्होंने इस सीट से चुनाव लड़ने से इनकार भी कर दिया था। इसके बाद उन्होंने काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।

2 करोड़ की कार से किया रोड शो 

काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ने के फैसले के बाद जब पवन सिंह अपनी 2 करोड़ की लैंड रोवर से रोड शो किया था तो उसकी धमक पूरे देश में सुनाई दी थी। 23 अप्रैल को उन्होंने काराकाट में रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया था। 2 करोड़ की रेंज रोवर से जब पवन काराकाट की सड़क पर उतरे तो उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ गई। 150 गाड़ियों के काफिले के साथ पवन सड़कों पर उतरे थे। उनके खाफिले में कई महंगी गाड़ियां भी शामिल थी। रोड शो के जरिए पवन ने अपनी शक्ति को दिखाया तो विपक्षी भी बौखला उठे थे।

 काराकाट सीट पर रोचक मुकाबला

पवन सिंह की काराकाट में धुआधार एंट्री ने इस सीट को हॉट बना दिया है। पहले इस पर  NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही थी।  NDA की ओर से यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरएलएम अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं जबकि महागठबंधन की ओर से सीपीआईएमएल के राजाराम सिंह मैदान में हैं। पवन सिंह की एंट्री से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। मगर वोटिंग के दिन फेक पोस्ट से पवन की मुश्किलें बढ़ सकती है। 

यह भी पढ़ें: निर्दलीय पवन सिंह काराकाट सीट पर NDA को पहुंचाएंगे नुकसान? आसनसोल में BJP के टिकट पर नहीं थे तैयार

 

Updated 12:19 IST, June 1st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.