पब्लिश्ड 08:16 IST, April 19th 2024
पहले चरण में ये हाईप्रोफाइल कैंडिडेट्स आजमा रहे हैं किस्मत, नितिन गडकरी से अन्नामलाई तक
पहले चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार बंगाल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सहित कई राज्यों में हाई प्रोफाइल सीटों पर वोटिंग हो रही है।
- चुनाव
- 3 min read
लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग (Lok Sabha Election First Phase Voting) शुरू हो चुकी है। 21 राज्यों की और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर कुल 1625 कैंडिडेट आज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पहले फेज की 102 सीटों पर कई हाईप्रोफाइल सीटें भी हैं जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम, सर्बानंद सोनोवाल और किरेन रिजीजू जैसी कई हस्तियां शामिल हैं।
पहले चरण में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar), बंगाल (Bangal), महाराष्ट्र (Maharashtra) और तमिलनाडु (Tamilnadu) सहित कई राज्यों में हाई प्रोफाइल सीटों पर वोटिंग हो रही है। पहले चरण में कितने हाई प्रोफाइल नेता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, आइए हम आपको बताते हैं कि किस राज्य में कौन नेता इन सीटों पर अपनी दावेदार पेश कर रहा है।
नितिन गडकरी ( Nitin Gadkari )
भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकर महाराष्ट्र के नागपुर से आज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वो पिछले 10 सालों से इसी सीट से सांसद हैं और अगर वो इस बार भी जीतते हैं तो वो जीत की हैट्रिक लगाएंगे। इसके पहले साल 2014 और 2019 में भी गडकरी इस सीट से जीतकर संसद पहुंच चुके हैं। गडकरी के काम की विपक्षी नेताओं ने भी प्रशंसा की है इस हाई प्रोफाइल सीट पर गडकरी का मुकाबला कांग्रेस के विकास ठाकरे से हो रहा है।
के कनिमोझी ( Kanimozhi )
के कनिमोझी विपक्ष की प्रमुख नेताओं में से एक साल 2019 में लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंची थी। इस चुनाव में के कनिमोझी ने 3 लाख से भी ज्यादा वोटों से अपनी प्रतिद्वंदी बीजेपी कैंडिडेट तमिलिसई सौंदराजन को हराया था। कनीमोझी डीएमके चीफ और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की सौतेली बहन हैं। इस बार उनका मुकाबला अन्नाद्रमुक के शिवसामी वेलुमणि और तमिल मनीला कांग्रेस के उम्मीदवार एसडीआर विजयसीलन से है। एसडीआर विजसीलन को बीजेपी समर्थन भी कर रही है।
किरेन रिजिजू ( Kiren Rijiju )
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट से ताल ठोक रहे हैं। इस सीट से वो इसके पहले लगातार 2014 और 2019 में जीतकर संसद पहुंच चुके हैं। पूर्व कानून मंत्री इस बार इस सीट से हैट्रिक लगाने की कोशिश करेंगे। अरुणाचल पश्चिम में रिजिजू को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार नबाम तुकी से चुनौती मिल रही है।
के अन्नामलाई ( K Annamalai )
भारतीय जनता पार्टी के सबसे चर्चित लोकसभा उम्मीदवार तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई हैं। वो भी पहले चरण में ही अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। हालांकि तमिलनाडु में पहले चरण में ही पूरी 39 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। आईपीएस ऑफिसर की नौकरी छोड़कर अन्नामलाई सियासत के मैदान में कूदे हैं। साल 2019 में उन्होंने अपनी सेवाएं छोड़कर जनता की सेवा के लिए राजनीति में एंट्री ली। अन्नामलाई इंजीनियरिंग से स्नातक थे और उन्होंने लखनऊ के आईआईएम से एमबीए भी हैं। कोयंबटूर में अन्नामलाई को टक्कर देने के लिए डीएमके ने गणपति पी राजकुमार को टिकट दिया है।
कार्ति चिदम्बरम ( Karti Chidmabaram )
कांग्रेस नेता और पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदम्बरम तमिलनाडु की शिवगंगा सीट से ताल ठोक रहे हैं। इसके पहले साल 2019 में उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल की थी। इस सीट पर कार्ति से पहले उनके पिता सात बार चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं। वहीं साल 2014 की बात करें तो कार्ति चिदंबरम को शिवगंगा लोकसभा सीट पर करारी हार का सामना करना पड़ा था, इस चुनाव में वो दूसरे, तीसरे पर नहीं बल्कि चौथे स्थान पर रहे थे। हालांकि 2019 में उन्होंने इसी सीट से जोरदार वापसी की है। इस बार कार्ति चिदंबरम का मुकाबला एआईएडीएमके के ए ज़ेवियरदास और बीजेपी के देवनाथन यादव टी से होगा।
अपडेटेड 13:58 IST, April 19th 2024