Published 14:37 IST, March 30th 2024
खाना पकाना ही जानती हैं...कांग्रेस विधायक ने BJP प्रत्याशी पर कसा तंज तो मिला जवाब- हम आसमान में...
कर्नाटक कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते हैं शिवशंकरप्पा। 92 साल के विधायक ने बीजेपी प्रत्याशी पर कुछ ऐसा कहा कि हंगामा बरप गया है।
Congress MLA Controversial Remark: कांग्रेस विधायक शमणूर शिवशंकरप्पा ने दावणगेरे लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गायत्री सिद्धेश्वर पर ताना मारा। खुद की तारीफ करते करते महिला प्रतिद्वंदी को डिग्रेड करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी। महिला विरोधी सोच को जाहिर करते बिगड़े बोलों के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करा दी है।
शिवशंकरप्पा बोले- गायत्री सिद्धेश्वर की क्या क्वॉलिफिकेशन है, उन्हें तो लोगों के बीच प्रभावी भाषण देना भी नहीं आता। सिर्फ किचन में खाना बनाना आता है।
यहीं नहीं रुके...
शिवशंकरप्पा ने आगे कहा- सब जानते हैं कि सिद्धेश्वरा चुनाव जीतकर पीएम मोदी को कमल का फूल तोहफे में देना चाहती थीं। लेकिन, पहले उन्हें दावणगेरे की परेशानियां तो समझ में आएं। हमने इलाके में विकास कार्य किया है।
मिला जवाब!
कांग्रेस विधायक की टिप्पणी पर गायत्री सिद्धेश्वरा ने रिएक्ट किया। बोलीं-उन्होंने यह इस तरह से कहा कि हमें सिर्फ खाना बनाना चाहिए और रसोई में ही रहना चाहिए। आज महिलाएं किस पेशे में नहीं हैं? हम तो आसमान में उड़ रहे हैं। बुजुर्ग हैं नहीं जानते कि महिलाएं कितनी आगे बढ़ गई हैं...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को आगे बढ़ने और स्वतंत्र बनने में मदद की है।
गायत्री कौन?
शिवशंकरप्पा दावणगेरे साउथ से 5 बार विधायक रह चुके हैं। वहीं लोकसभा में ताल ठोक रहीं गायत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद जीएम सिद्धेश्वर की पत्नी हैं। दावणगेरे सीट से वे भाजपा की उम्मीदवार हैं,इसी सीट से शिवशंकरप्पा की बहू प्रभा मल्लिकार्जुन कांग्रेस की प्रत्याशी हैं।
ये भी पढ़ें- उद्धव ने खुद को कमजोर कर लिया है... एक महिला से लड़ नहीं सके तो जेल में डाल दिया- बोलीं नवनीत राणा
Updated 14:49 IST, March 30th 2024