Published 16:03 IST, April 5th 2024
INDI पर नड्डा का प्रहार, बोले- PM कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ, 'ठगबंधन' कहता है भ्रष्टाचारियों को बचाओ
जेपी नड्डा ने कहा कि PM मोदी कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ और INDI गठबंधन कहता है भ्रष्टाचारियों को बचाओ।
- चुनाव
- 3 min read
Lok Sabha Election: उत्तराखंड के हरिद्वार में त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि इस बार का चुनाव हमारे लिए सिर्फ जीतने के लिए नहीं है, बल्कि रिकॉर्ड सीटों के अंतर से हमें जीत दर्ज करना है।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आज भाजपा ही एक मात्र वैचारिक आधारित पार्टी है, बाकी कोई भी राजनीतिक पार्टियां वैचारिक नहीं है। हमने साल 1951-52 में कहा था कि एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं रहेंगे। तब ये लोग हमारा उपहास उड़ाते थे, लेकिन अगस्त 2019 में पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को धाराशायी कर दिखा दिया। एक तरफ PM मोदी के नेतृत्व में भाजपा और NDA है, दूसरी तरफ ठगबंधन, INDI गठबंधन है। PM मोदी कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ और INDI गठबंधन कहता है भ्रष्टाचारियों को बचाओ।
राम मंदिर को लेकर हमारा मजाक उड़ाया जाता था- नड्डा
पहले हमारे विरोधी पूछते थे और मजाक उड़ाते थे कि मंदिर वही बनाएंगे, लेकिन तिथि नहीं बताएंगे। लेकिन 22 जनवरी को पीएम नरेन्द्र मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर दिखा दिया। आज अयोध्या में रोज लाखों लोग प्रभु श्रीराम के भव्य दर्शन कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने राजनीति की परंपरा बदल दी- नड्डा
पीएम मोदी ने अब राजनीति की परंपरा बदल दी है। कांग्रेस लोगों को जातियों में बांटकर, एक-दूसरे को लड़ाकर, तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति करते थे। आज मोदी जी के नेतृत्व में विकास और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति चल पड़ी है। इस देश में टिटनेस की दवा को आने में 25 साल लग गए, ट्यूबरक्लोसिस की दवा आने में 26 साल लग गए, जापानी बुखार की दवा आने में 100 साल लग गए, जबकि मोदी जी ने 9 महीने के अंदर कोरोना की 2-2 वैक्सीन बनाकर भारत को सुरक्षा कवच देने का काम किया।
मोदी सरकार में गरीबों का कल्याण हुआ - जेपी नड्डा
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में 5 किलो अनाज मिल रहा है। आज देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ चुके हैं और अति गरीबी एक प्रतिशत से भी कम हो गई है। किसान, महिला, युवा और गरीब... सभी का सशक्तिकरण हुआ है। मोदी सरकार ने उज्ज्वाल योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देकर उनको धुएं से राहत दिलाई। गरीबों को पीएम आवास योजना के तहत छत मिला। आयुष्मान भारत योजना के तहत हर गरीब को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज की सुविधा है।
Updated 16:37 IST, April 5th 2024