पब्लिश्ड 16:07 IST, April 7th 2024
अनंतनाग-राजौरी से चुनाव नहीं लड़ेंगे गुलाम नबी आजाद? J&K के पूर्व CM के बयान से सियासी हलचल तेज
Jammu Kashmir News: लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। गुलाब नबी आजाद ने अनंतनाग-राजौरी से चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।
- चुनाव
- 2 min read
Jammu Kashmir News: लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। गुलाब नबी आजाद ने अनंतनाग-राजौरी से चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि अभी तक चुनाव लड़ने को लेकर कोई फाइनल निर्णय नहीं लिया गया है। जम्मू कश्मीर के पूर्व CM ने कहा कि मेरी पार्टी ने ऐलान तो कर दिया है, लेकिन मेरी ओर से निर्णय लेना अभी बाकी है।
इससे पहले गुलाब नबी आजाद ने क्या कहा था?
इससे पहले डीपीएपी के संस्थापक गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल कराने के लिए जारी लड़ाई को आगे ले जाने और इसके निवासियों के भूमि व रोजगार अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) ने मंगलवार को घोषणा की थी कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे।
2022 में छोड़ी थी कांग्रेस
आजाद ने पांच दशक तक कांग्रेस में रहने के बाद 2022 में पार्टी छोड़ दी थी और डीपीएपी का गठन किया था। आजाद ने यहां पत्रकारों से कहा, “ऐसी अटकलें हैं कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल कर दिया जाएगा, लेकिन दिल्ली और पुडुचेरी की तर्ज पर, जहां उपराज्यपाल मुख्यमंत्री और उनकी सरकार के हर फैसले को मंजूरी देते हैं।” उन्होंने कहा, “गुलाम नबी आजाद को यह मंजूर नहीं है। शायद जम्मू-कश्मीर के किसी हिंदू, मुस्लिम, सिख, गुज्जर या पहाड़ी को यह मंजूर नहीं होगा।”
आजाद ने कहा कि उनके पास लोकसभा चुनाव लड़ने के कई कारण हैं, लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोगों की नौकरियों व जमीन की सुरक्षा करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, "इसके लिए, हमें पूर्ण राज्य का दर्जा चाहिए क्योंकि तब विधानसभा कानून पारित कर सकती है जिसमें यह प्रावधान हो कि केवल राज्य के लोगों के लिए नौकरियां आरक्षित होंगी तथा बाहरी लोग यहां जमीन नहीं खरीद करेंगे।"
(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)
ये भी पढ़ेंः लखनऊ प्रत्याशी को लेकर भी कन्फ्यूजन में अखिलेश, रविदास मेहरोत्रा की जगह किस उम्मीदवार को देंगे टिकट?
अपडेटेड 16:29 IST, April 7th 2024