Download the all-new Republic app:

Published 22:34 IST, April 4th 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी कर दी एक और लिस्ट, 3 उम्मीदवारों का किया ऐलान

Congress List: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए तीन और उम्मीदवार घोषित किए।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
कांग्रेस की एक और लिस्ट जारी | Image: ANI
Advertisement

Congress List: कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को लोकसभा चुनाव के लिए तीन और उम्मीदवार घोषित किए। पार्टी ने गुजरात के तीन लोकसभा क्षेत्रों सुरेंद्रनगर, जूनागढ़ और वडोदरा के लिए अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं।

कांग्रेस की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, सुरेंद्रनगर से रित्विक भाई मकवाना, जूनागढ़ से हीरा भाई जोटवा और वडोदरा से जसपाल सिंह पोधियार को टिकट दिया गया है।आपको बता दें कि कांग्रेस अब तक कुल 235 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इससे पहले उसने 12 अलग-अलग सूचियों में 232 उम्मीदवार घोषित किए थे।

Advertisement

कांग्रेस शुक्रवार को जारी करेगी घोषणापत्र

कांग्रेस आगामी शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी करेगी जो पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर आधारित होगा। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी यहां कांग्रेस मुख्यालय में घोषणापत्र जारी करेंगे। इसके अगले दिन जयपुर एवं हैदराबाद में जनसभाएं आयोजित की जाएंगी जिनमें पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे।

जयपुर में आयोजित घोषणापत्र संबंधी रैली को कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा संबोधित करेंगी। हैदराबाद में घोषणापत्र संबंधी जनसभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे।

Advertisement

5 न्याय पर आधारित होगा कांग्रेस का घोषणापत्र

कांग्रेस के अनुसार, उसका घोषणापत्र पार्टी के पांच न्याय – ‘हिस्सेदारी न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘नारी न्याय’, ‘श्रमिक न्याय’ और ‘युवा न्याय’- पर आधारित होगा। पार्टी ने ‘युवा न्याय’ के तहत जिन पांच गारंटी की बात की है उनमें 30 लाख सरकारी नौकरियां देने और युवाओं को एक साल के लिए प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत एक लाख रुपये देने का वादा शामिल है।

पार्टी ने ‘हिस्सेदारी न्याय’ के तहत जाति जनगणना कराने और आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा खत्म करने की ‘गारंटी’ दी है। उसने ‘किसान न्याय’ के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी दर्जा, कर्ज माफी आयोग के गठन तथा जीएसटी मुक्त खेती का वादा किया है।

Advertisement

कांग्रेस ने ‘श्रमिक न्याय’ के तहत मजदूरों को स्वास्थ्य का अधिकार देने, न्यूनतम मजूदरी 400 रुपये प्रतिदिन सुनिश्चित करने और शहरी रोजगार गारंटी का वादा किया है। उसने ‘नारी न्याय’ के अंतर्गत ‘महालक्ष्मी’ गारंटी के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को एक-एक लाख रुपये प्रति वर्ष देने समेत कई वादे किए हैं।

ये भी पढ़ेंः आतिशी के बाद अब संजय सिंह करने वाले हैं बड़ा खुलासा, कल 10 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Advertisement

21:59 IST, April 4th 2024