Published 14:15 IST, May 3rd 2024
TMC को पता होना चाहिए, वो CAA को नहीं रोक सकती, ये मोदी की गारंटी है... ममता के गढ़ में गरजे PM मोदी
लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में गरजते हुए कहा कि TMC को पता हो कि वो CAA लागू होने से नहीं रोक सकती।
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए 3 मई, शुक्रवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे। पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान-दुर्गापुर में एक चुनावी रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि TMC को पता होना चाहिए कि वो CAA लागू होने से नहीं रोक सकती है। ये मोदी की गारंटी है।
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में कहा, "TMC-कांग्रेस-लेफ्ट, इंडी-अलायंस सिर्फ एक ही काम जानता है और वो काम है तुष्टिकरण। मोदी सीधे लाभर्थी के खाते में पैसा डालेगा। टीएमसी सरकार को पसंद नही आता हैं इसलिए कई केंद्र की योजनाओं को रोक कर रखा हैं। TMC को पता होना चाहिए कि वो CAA लागू होने से नहीं रोक सकती है। ये मोदी की गारंटी है।"
Advertisement
TMC के भ्रष्टाचार का खामियाजा निर्दोषों को ना मिले- पीएम मोदी
उन्होंने कि हालांकि, मैं चाहता हूं कि तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को सजा मिले, लेकिन मैं यह नहीं चाहता कि निर्दोषों को इसका खामियाजा भुगतना पड़े। पीएम मोदी ने कहा, “तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में स्कूल भर्ती में जो भ्रष्टाचार किया है, वह शर्मनाक है। इस घोटाले के कारण कई वास्तविक उम्मीदवारों को नुकसान उठाना पड़ा है। मैंने पार्टी की ओर से बंगाल भाजपा इकाई से वास्तविक उम्मीदवारों और शिक्षकों की मदद करने के लिए एक अलग कानूनी प्रकोष्ठ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाने के लिए कहा है।”
उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसे ईमानदार उम्मीदवारों का समर्थन करेगी और उन्हें कानूनी मदद मुहैया कराकर उनके लिए लड़ेगी। यह मोदी की गारंटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक समय पूरा बंगाल इंडस्ट्री के मामले में कितना आगे था। लेकिन कांग्रेस, लेफ्ट और फिर TMC ने सारे उद्योगों को बर्बाद कर दिया। जहां तोलाबाजी हो, दंगे हों, वहां निवेश करने कौन आएगा?...आप जानते हैं कि कांग्रेस ने देश का विभाजन धर्म के आधार पर किया। इसमें हिंदुओं, सिखों, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई साथियों का क्या दोष था, जो बॉर्डर के उस पार रह गए। ऐसे हर व्यक्ति की पीड़ा दूर करने के लिए ही हमारी सरकार ने CAA लाने का साहस किया। लेकिन TMC इसका सबसे ज्यादा विरोध कर रही है।"
Advertisement
इसे भी पढ़ें: अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा ने दाखिल किया नामांकन, बोले- रण तो जनता के हाथ में मगर...
Advertisement
14:15 IST, May 3rd 2024