Published 20:09 IST, March 28th 2024
एसटी हसन का टिकट कटा तो अखिलेश पर भड़के ओवैसी- मैंने आपसे कहा था, वो चाहते हैं आप दरी बिछाते रहें...
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एसटी हसन के बयान को कोट करते हुए एक्स पर लिखा है,'अकलियत समाज के प्रतिनिधित्व को वो खत्म नहीं होने देंगे।'
Advertisement
समाजवादी पार्टी में उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद लोकसभा सीट को लेकर घमासान छिड़ चुका है। मुरादाबाद सीट को लेकर एक ही पार्टी में दो-दो दावेदार थे और दोनों ही नामांकन पत्र तक भर आए। हालांकि बाद में एसटी हसन पीछे हट गए और सपा ने रुचि वीरा को टिकट दिया। अब इस मामले में आईएमआईएम की एंट्री हो गई है और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एसटी हसन के बयान को कोट करते हुए एक्स पर लिखा है,'अकलियत समाज के प्रतिनिधित्व को वो खत्म नहीं होने देंगे।'
मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को लेकर हुए विवाद में अब असदुद्दीन ओवैसी का एंगल भी सामने आया है। ओवैसी एसटी हसन के संपर्क में थे। ओवैसी ने इस मुरादाबाद से लोकसभा टिकट दिए जाने को लेकर पहले ही आशंका जताई थी की उन्हें टिकट नहीं मिलेगा। ओवैसी ने लिखा, 'डॉक्टर साहब, मैंने आपसे कहा था कि आपके नेता अखिलेश यादव आपको B फॉर्म नहीं देंगे, आपने मेरी बातों पर यकीन नहीं किया।'
Advertisement
डॉक्टर साहब, मैंने आपसे कहा था कि आपके नेता @yadavakhilesh आपको B फॉर्म नहीं देंगे, आपने मेरी बातों पर यक़ीन नहीं किया। हमारी गुफ़्तगू के दौरान इम्तियाज़ जलील भी मौजूद थे।
आपके नेता को सिर्फ़ आपका वोट चाहिए, वो चाहते हैं कि आप उनके लिए "दरी बिछाते रहें" और "भैया पर जवानी… https://t.co/3pqK8caR5X
Advertisement
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi)
Advertisement
आप जीवन भर दरी बिछाते रहे और भैया पर जवानी कुर्बान...
ओवैसी ने आगे कहा, 'हमारी गुफ़्तगू के दौरान इम्तियाज जलील भी मौजूद थे। आपके नेता को सिर्फ आपका वोट चाहिए, वो चाहते हैं कि आप उनके लिए "दरी बिछाते रहें" और "भैया पर जवानी क़ुर्बान" करते रहें। यह अकलियतों की सियासी नुमाइंदगी को खत्म करने की एक साजिश है, लेकिन इंशा अल्लाह हम ऐसा नहीं होने देंगे।' इसके पहले मुरादाबाद लोकसभा सीट के नामांकन पर समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने न्यूज एजेंसी एएनआई को अपने मन की बात बताई।
मेरे समर्थकों को लिए ये निराशाजनक होगा...- एसटी हसन
एसटी हसन ने एएनआई से कहा, 'जब पार्टी ने दूसरा उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है और पार्टी अध्यक्ष ने मुझे पत्र भी भेजा है तो यह स्पष्ट था कि मुझे सिंबल नहीं मिलेगा। मैं पार्टी के उम्मीदवार के लिए मुरादाबाद में प्रचार नहीं करूंगा, यह उन लोगों के लिए बहुत निराशाजनक होगा जिन्होंने मेरा समर्थन किया और मेरे लिए प्रार्थना की...अखिलेश यादव ने मुझे पत्र जरूर भेजा है, लेकिन जब मैंने उनसे मिलने की कोशिश की तो एक 'बाहरी' विधायक पार्टी ने उनकी (अखिलेश यादव) टीम पर कब्जा कर लिया ताकि मैं उनसे न मिल सकूं।'
Advertisement
बुधवार को सपा ने टिकट कंफर्म कर रुचि वीरा को बनाया उम्मीदवार
इसके पहले मुरादाबाद लोकसभा सीट को लेकर समाजवादी पार्टी के दो-दो दावेदार थे और दोनों ही नामांकन पत्र तक भर दिए थे। शुरुआत में समाजवादी पार्टी ने एसटी हसन को दोबारा से लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा था। हालांकि मुरादाबाद सीट पर ट्विस्ट उस समय आया, जब समाजवादी पार्टी ने हसन का टिकट काटकर रुचि वीरा को दे दिया। अभी नामांकन के आखिरी दिन बुधवार (27 मार्च) को तेजी से बदले हालातों के बीच मुरादाबाद के अधिकारियों ने स्थिति साफ करते हुए बताया है कि रुचि वीरा ही समाजवादी पार्टी की कैंडिडेट होंगी।
19:53 IST, March 28th 2024