Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:21 IST, April 27th 2024

'मेरी जुबान बहुत कड़वी है, पता चल ही जाएगा', टिकट मिलने के बाद वकील उज्जवल निकम का इशारा किस ओर?

Ujjwal Nikam Mumbai North Central: मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से BJP का टिकट मिलने के बाद वकील उज्जवल निकम की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
वकील उज्जवल निकम | Image: ANI

Ujjwal Nikam Mumbai North Central: मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से BJP का टिकट मिलने के बाद वकील उज्जवल निकम की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि राजनीति में नया होने के कारण आड़े-तिरछे सवाल मत पूछो। मेरी जुबान बहुत कड़वी है, पता चल ही जाएगा।

'मुझे पता है राजनीति मेरे लिए नहीं है'

उज्जवल निकम ने कहा- 'कई सालों तक आपने मुझे हमेशा मुजरिमों के खिलाफ कोर्ट में लड़ते देखा है। आज मेरे कंधे पर ऐसी जिम्मेदारी डाली है, जिसके लिए पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा का बहुत शुक्रगुजार हूं। मुझे पता है राजनीति मेरे लिए नहीं है, लेकिन आपके माध्यम से सभी को बताना चाहता हूं कि हमारे देश का संविधान, देश का कानून और देश की सुरक्षा मेरी प्राथमिकता रहेगी। इन प्राथमिकताओं के लिए संसद में इसके लिए क्या सवाल उठा सकते हैं, ये जरूर करूंगा। मैंने मुंबई में कई ऐसे संगीन मामले चलाए, जिससे राष्ट्रहित के तार जुड़े थे। मैंने अनुभव किया कानून श्रेष्ठ और बलवान होना चाहिए, आम आदमी पर कोई इल्जाम ना आए।'

'देश की छवि प्रधानमंत्री मोदी ने बढ़ाई'

निकम ने कहा कि देश की छवि प्रधानमंत्री मोदी ने बढ़ाई है, जिसके आधार पर आज पूरे विश्व में इंडिया का नाम आदर से लिया जाता है। इसका पूरा श्रेय मोदी जी और उनकी सरकार को देता हूं। जहां से चुनाव लड़ने के लिए मुझे कहा गया है, ये अहम क्षेत्र है।

उन्होंने कहा- 'पूनम जी और हमारे संबंध बहुत पारंपरिक हैं> पूनम जी, पंकजा मुंडे, मुझे हमेशा मिलते थे। कोर्ट में बयान देते समय समय गुजारा है। जरूर पूनम जी से मिलूंगा। उन्होंने 10 साल इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। यहां के बारे में उनको पूरा जानकारी है, उनकी राय भी मैं जरूर लूंगा।'

वकील उज्जवल निकम ने आगे कहा- 'राजनीति के माध्यम से देश सेवा का मौका मिला, खुद को भाग्यवाद समझता हूं। वर्षा ताई सीनियर मेंबर हैं, मेरे मन में किसी के खिलाफ बुरानी नहीं है। बीजेपी के सभी नेताओं को धन्यवाद।'

ये भी पढ़ेंः बवंडर से थर्राया अमेरिका! नेब्रास्का में तांडव मचाते दिखा तूफान, ताश के पत्तों की तरह बिखरीं इमारतें

अपडेटेड 19:21 IST, April 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: