Published 16:56 IST, November 14th 2024

'घुसपैठियों को आदिवासियों के अधिकार नहीं देने देंगे', बोकारो में कांग्रेस-JMM पर बरसे CM योगी

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस प्रभारी ने हिंदुओं, मुस्लिमों और घुसपैठियों को सिलेंडर देने का वादा किया है। भाजपा घुसपैठियों को आदिवासियों के अधिकार नहीं देने देगी।

Follow: Google News Icon
  • share
बोकारो में CM योगी आदित्यनाथ | Image: R Bharat
Advertisement

Jharkhand Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में घुसपैठियों को सब्सिडी वाला सिलेंडर देने का वादा करने के लिए सोमवार को कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कभी ऐसा नहीं होने देगी।

बोकारो में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने अपना ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारा दोहराया और लोगों से कहा कि वे ‘‘पाकिस्तान के गठन, बांग्लादेश के घटनाक्रम और अयोध्या में मिले अपमान से सबक लें’’।

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस प्रभारी ने हिंदुओं, मुस्लिमों और घुसपैठियों को सिलेंडर देने का वादा किया है। भाजपा घुसपैठियों को आदिवासियों के अधिकार नहीं देने देगी।’’ योगी आदित्यनाथ झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के इस बयान का जिक्र कर रहे थे कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो सभी को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे, भले ही उनमें घुसपैठिये हों।

आदित्यनाथ ने सत्तारूढ़ झामुमो नीत गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि उसने झारखंड को ‘लव जिहाद और भूमि जिहाद’ का गढ़ बना दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि घुसपैठियों के कारण झारखंड में ‘बेटी, माटी और रोटी’ पर गंभीर खतरा है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और ‘पाकिस्तान कांप रहा है क्योंकि नया भारत किसी को नहीं बख्शता’।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'धर्म बचाने की जिम्मेदारी हमारी, डिप्टी CM की पत्नी इंस्टा पर रील...', कन्हैया कुमार के बयान पर बवाल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

16:56 IST, November 14th 2024