Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:26 IST, October 26th 2024

इरफान अंसारी ने सीता सोरेन के लिए बोले ऐसे शब्द, झारखंड में चुनावों से पहले मचा बवाल; BJP भी भड़की

जामताड़ा सीट पर चुनाव में इरफान अंसारी और सीता सोरेन के बीच लड़ाई है। बीजेपी ने सीता सोरेन को टिकट दिया है तो इरफान अंसारी कांग्रेस के टिकट पर खड़े हैं।

Reported by: Digital Desk
इरफान अंसारी पर सीता सोरेन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप। | Image: ANI/X

Jharkhand News: इरफान अंसारी ने झारखंड में विधानसभा चुनावों के बीच अपने बयान से बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। झारखंड के जामताड़ा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और बीजेपी की नेता सीता सोरेन के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है।

जामताड़ा विधानसभा सीट पर चुनाव में इरफान अंसारी और सीता सोरेन के बीच लड़ाई है। बीजेपी ने तीन बार विधायक रहीं सीता सोरेन को टिकट दिया है। हालांकि चुनावी मुकाबले से पहले इरफान अंसारी ने सीता सोरेन पर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने सीता सोरेन को 'उधार की खिलाड़ी' बताते हुए आगे अभद्र टिप्पणी की। इरफान ने कथित तौर पर अपने बयान में कहा- 'बीजेपी कभी जमीनी स्तर के नेताओं को आगे नहीं लाती है। उन्हें उधार के खिलाड़ी चाहिए। जो रिजेक्टेड माल है, ऐसे लोगों को बीजेपी हाईजैक कर लेती है।' कांग्रेस उम्मीदवार ने आगे कहा- 'मुझे यहां क्लीन स्विप का दे दिया गया है। जहां जा रहे हैं, वहां अपार समर्थन मिल रहा है।'

सीता सोरेन ने माफी की मांग की

इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी भड़की हुई है। सीता सोरेन ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा, 'उन्हें खुद की हार दिख रही है, इसीलिए उनका दिमागी संतुलन पूरी तरह से खराब हो गया है। मेरे खिलाफ अनाप-शनाप बोलने लगे हैं।' सीता सोरेन ने कहा कि इरफान अंसारी को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि मेरे लिए जिस तरह के शब्द उन्होंने इस्तेमाल किए हैं, वो पूरे झारखंड की महिलाओं के लिए भी इस्तेमाल किए हैं।

कांग्रेस महिला और आदिवासी विरोधी पार्टी- पूनावाला

बीजेपी के नेता शहजाद पूनावाला ने इरफान अंसारी के बयान के बाद कांग्रेस को घेरा है। शहजाद पूनावाला कहते हैं कि कांग्रेस महिला और आदिवासी विरोधी पार्टी है। दलित महिला कुमारी शैलजा और मल्लिकार्जुन खड़गे का अपमान करने के बाद अब कांग्रेस ने आदिवासियों का अपमान किया। सीता सोरेन को रिजेक्टेड माल कहा। सीरियल अपराधी इरफान अंसारी की ऐसी पहली टिप्पणी नहीं है।' उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस पार्टी इरफान अंसारी को पार्टी से बाहर करेगी?

यह भी पढ़ें: हिमाचल में नौकरियों पर ताला, 50 हजार पद खत्म! सुक्खू सरकार का आया आदेश

अपडेटेड 13:26 IST, October 26th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: