Published 16:16 IST, November 1st 2024

'हेमंत सोरेन को चैलेंज... मुझे धक्का मारो', असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा को आया JMM पर गुस्सा

हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सोरेन की पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा कि दुख की बात है कि JMM के अनुसार गुलाम अहमद मीर झारखंड में आ सकते हैं, लेकिन मैं नहीं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सोरेन को चैलेंज किया। | Image: facebook
Advertisement

Himanta Biswa Sarma challenges Hemant Soren : असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा चुनावों के बीच झारखंड में डंटे हुए हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने राज्य में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सत्तारूढ़ जेएमएम के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। हालांकि हिमंता को बाहरी बताते हुए जेएमएम भी पलटवार कर रही है। इसी को लेकर अब हिमंता बिस्वा सरमा का गुस्सा फूट पड़ा है और उन्होंने हेमंत सोरेन को ही खुला चैलेंज दे दिया है।

हिमंता बिस्वा सरमा अपने बयान में कहते हैं- 'दुख की बात है कि JMM के अनुसार गुलाम अहमद मीर (झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी) झारखंड में आ सकते हैं, लेकिन मैं नहीं आ सकता। क्या ये सत्कार सिर्फ एक विशेष समुदाय के लिए ही है?' असम के सीएम ने आगे चुनौती देते हुए कहा- 'हेमंत सोरेन को चैलेंज करता हूं- मुझे धक्का मारो। अगले दिन में यहां से चला जाऊंगा। आपके अंदर दम है मुझे बोलने का कि मैं बाहर का हूं?'

Advertisement

हेमंत सोरेन की उम्र वाले विवाद पर भी जवाब

इधर, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उम्र को लेकर चल रहे विवाद को लेकर भी हिमंता बिस्वा सरमा हमलावर हैं। हिमंता ने शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के पूरे सिस्टम को 'फर्जी' करार दिया। उन्होंने कहा, 'जेएमएम का पूरा सिस्टम फर्जी है। हलफनामे में उनकी संपत्ति का ब्योरा देखें तो उनकी उम्र भी बढ़ गई है। ये घुसपैठियों की सरकार है। अगर राज्य सरकार दोबारा सत्ता में आती है तो कोई भी सुरक्षित नहीं रहेगा। झारखंड के लोगों की जिम्मेदारी है कि उन्हें सत्ता से बाहर किया जाए।'

इरफान अंसारी की टिप्पणी को लेकर JMM को घेरा

उन्होंने कांग्रेस नेता इरफान अंसारी की बीजेपी कैंडिडेट सीता सोरेन के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी कहा कि झारखंड सरकार ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा, 'आदिवासी समुदाय के लोगों के बारे में अपमानजनक बयान देने वाले इरफान अंसारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।' अंसारी ने सीता सोरेन को 'खारिज' और 'उधार' का खिलाड़ी बताकर विवाद खड़ा कर दिया था।

Advertisement

यह भी पढे़ं: पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग की धमकी पर संग्राम में बृजभूषण की एंट्री

16:16 IST, November 1st 2024