Published 17:45 IST, October 19th 2024
Jharkhand DGP Removed: चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, झारखंड के DGP को हटाने का दिया आदेश...जानिए क्यों
झारखंड में चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने डीजीपी अनुराग गुप्ता के खिलाफ शिकायतों के इतिहास के कारण उन्हें तत्काल पद से हटाने का निर्देश दिया।
Jharkhand Elections: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता के खिलाफ पूर्व के चुनावों में शिकायतों के ‘इतिहास’ के कारण उन्हें तत्काल पद से हटाने का शनिवार को निर्देश दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। झारखंड विधानसभा चुनाव 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में कराए जाएंगे।
सूत्रों ने बताया कि पिछले चुनावों में गुप्ता के खिलाफ शिकायतों के इतिहास और आयोग द्वारा की गयी कार्रवाई के आधार पर उन्हें हटाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक का अंतरिम प्रभार अब कैडर में डीजीपी स्तर के सबसे वरिष्ठ अधिकारी को सौंपा जाएगा।
राज्य सरकार को 21 अक्टूबर की सुबह तक भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारियों के नामों की एक सूची सौंपने के लिए कहा गया है, ताकि निर्वाचन आयोग उनमें से अगले डीजीपी का चुनाव कर सके। राज्य सरकार को आज शाम तक इन निर्देशों पर एक अनुपालन रिपोर्ट सौंपनी होगी।
सूत्रों ने बताया कि गुप्ता को 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद झारखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) (विशेष शाखा) के तौर पर उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया गया था। उन्हें दिल्ली में स्थानीय आयुक्त कार्यालय में भेज दिया गया था और उन्हें चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक झारखंड लौटने से रोक दिया था।
झारखंड में 2016 के राज्यसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन अतिरिक्त डीजीपी गुप्ता पर अधिकारों के दुरुपयोग के गंभीर आरोप लगे थे। आयोग ने एक जांच समिति गठित की थी, जिसके बाद उन्हें विभागीय जांच के लिए एक आरोपपत्र जारी किया गया था।
(PTI की खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)
Updated 18:00 IST, October 19th 2024