Published 17:23 IST, November 15th 2024

कांग्रेस का घुसपैठिए को भी सिलेंडर देने के ऐलान पर बवाल, शिवराज बोले- राहुल-सोनिया-खड़गे दें जवाब

Jharkhand: दूसरे चरण के चुनाव के पहले केंद्रीय मंत्री और झारखंड बीजेपी प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और JMM पर निशाना साधते हुए कुछ तीखे सवाल पूछे हैं।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
ShivRaj Singh Chouhan | Image: X- @ChouhanShivraj
Advertisement

Jharkhand Election: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो चुका है, 20 नवंबर को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे, वहीं 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। दूसरे चरण के चुनाव के पहले केंद्रीय मंत्री और झारखंड बीजेपी प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और JMM पर निशाना साधते हुए कुछ तीखे सवाल पूछे हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड की जिस पवित्र माटी को बचाने के लिए भगवान बिरसा मुंडा ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, वह आज फिर संकट में है। जिस माटी, बेटी और रोटी के लिए भगवान बिरसा मुंडा ने 'उलगुलान' क्राति का आह्वान किया था। आज उस माटी, बेटी और रोटी पर घुसपैठिए कब्जा कर रहे हैं।

Advertisement

कांग्रेस बताए पाकुड़ में आदिवासी समाज अल्पसंख्यक कैसे हो गया- शिवराज

पाकुड़ में आदिवासी समाज अल्पसंख्यक हो गया। आज वहां दर्जनों जमाई टोले बन गए। ये जमाई कौन हैं, ये जमाई आए कहां से। आखिर वहां के आदिवासी भाई-बहन कहां गए, उनकी जमीनों पर आज किसका कब्जा है?

Advertisement

कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी ने बयान दिया कि कांग्रेस सरकार में आते ही घुसपैठियों को ₹450 में गैस सिलेंडर देगी। इस बयान से दो बातें स्पष्ट होती हैं, एक तो झारखंड में घुसपैठिए हैं और दूसरा घुसपैठिए इंडी गठबंधन का वोट बैंक हैं।

सोनिया- राहुल- खड़गे जवाब दें- शिवराज सिंह चौहान

Advertisement

आज मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे से जवाब चाहता हूं, वह जवाब दें? क्या वो अपने नेता गुलाम अहमद मीर के घुसपैठियों को ₹450 में गैस सिलेंडर देने के बयान से सहमत हैं?  क्या अवैध घुसपैठियों का पालन-पोषण कांग्रेस का एजेंडा है?  क्या झारखंड के संसाधनों पर घुसपैठियों का अधिकार है?

आदिवासियों की जमीनें छीनने वाले के साथ कांग्रेस-JMM का गठबंधन?- शिवराज

Advertisement

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि क्या आदिवासियों की जमीनें छीनने वाले, उनकी माताओं-बहनों और बेटियों की अस्मिता से खिलवाड़ करने वाले घुसपैठियों के साथ कांग्रेस-JMM का गठबंधन है? क्या सत्ता पाने की हवस में JMM-कांग्रेस झारखंड की माटी, बेटी और रोटी को अवैध घुसपैठियों के पास गिरवी रख रही है? क्या कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने वोट के बदले, अवैध घुसपैठियों के साथ कोई सौदेबाजी की है? JMM और कांग्रेस इसका जवाब दे, झारखंड की जनता इसका जवाब चाहती है।

इसे भी पढ़ें: 'हमेशा साथ रहेंगे...', नीतीश ने मंच से मानी गलती; मुस्कुरा दिए PM मोदी

17:23 IST, November 15th 2024