Published 16:32 IST, November 12th 2024
'लूटने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे', झारखंड में गरजे अमित शाह, कांग्रेस-JMM को घेरा
अमित शाह ने कहा कि झारखंड के गरीब आदिवासियों, पिछड़ा वर्ग का और युवाओं का जो रुपया उन्होंने लुटा है, उसकी पाई-पाई वसूल करके झारखंड की तिजोरी में जमा की जाएगी।
Advertisement
Jharkhand Election 2024: झारखंड चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान में अब कुछ घंटों का वक्त ही बाकी रह गया। बुधवार (13 नवंबर) को फर्स्ट फेज की वोटिंग होगी। इस बीच दूसरे चरण के लिए प्रचार-प्रसार जोर शोर पर जारी है। इसी क्रम में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड में चुनावी रैलियों को संबोधित करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस-JMM गठबंधन पर तीखे प्रहार किए।
अमित शाह ने राज्य के मतदाताओं से BJP के हाथ मजबूत करने का आग्रह किया जिससे भ्रष्ट नेताओं को उल्टा लटकाया जा सके। उन्होंने कहा कि BJP झारखंड से हर घुसपैठिए की पहचान करेगी और उसे खदेड़ देगी।
Advertisement
'कांग्रेस-JMM के नेताओं से करोड़ों रुपये पकड़े…'
झरिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और JMM के नेताओं से करोड़ों रुपये पकड़े गए हैं। ये सारे पैसे झरिया और धनबाद के युवाओं और माताओं-बहनों के हैं। आप BJP की सरकार बना दीजिए, हम इन करोड़ों रुपये लूटने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि झारखंड के गरीब आदिवासियों का, पिछड़ा वर्ग का और युवाओं का जो रुपया उन्होंने लुटा है, उसकी पाई-पाई उनसे वसूल करके झारखंड की तिजोरी में जमा की जाएगी।
Advertisement
‘एक-एक गारंटी को पूरा करने का काम करेंगे’
अमित शाह आगे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा खटाखट-खटाखट घोषणाएं करते हैं, जो पूरी नहीं होती। राहुल बाबा की पार्टी के अध्यक्ष खड़गे जी भी कह रहे हैं कि कुछ पूरा नहीं होने वाला, लेकिन मोदी की गारंटी पत्थर की लकीर होती है। एक-एक गारंटी को पूरा करने का काम हम करेंगे।
उन्होंने कांग्रेस को आरक्षण विरोधी पार्टी बताते हुए कहा कि ये देश के पिछड़ों, दलितों का आरक्षण समाप्त करके मुसलमानों को देना चाहते हैं। आप चिंता मत कीजिये, जब तक मोदी जी की सरकार है तब तक ऐसा नहीं होने देंगे।
Advertisement
‘JMM-राहुल ने देश को बांटने का काम किया’
अमित शाह ने आरोप लगाया कि JMM और राहुल बाबा ने देश को जातियों में बांटने का काम किया है। जबकि मोदी जी ने देश की सिर्फ चार जातियों... गरीब, महिला, युवा व किसानों को ही प्राथमिकता दी है। कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग विरोधी पार्टी है। 1955 में काका कालेलकर कमीशन बना, जिसने पिछड़े वर्ग को आरक्षण देने की सिफारिश की, लेकिन नेहरू जी नहीं माने। बाद में मंडल कमीशन बना, इसकी सिफारिश भी इंदिरा जी ने नहीं मानी। जब नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने, तब पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया और पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण मिला।
उन्होंने कहा कि ये लोग (JMM, कांग्रेस, आरजेडी) एक झूठ फैला रहे हैं कि UCC आएगा, तो आदिवासियों को परेशानी होगी। हमने तय किया है कि झारखंड में UCC तो जरूर आएगा और घुसपैठ को रोकने के लिए आएगा, लेकिन हमारे आदिवासियों को UCC के दायरे से बाहर रखा जाएगा, उन पर UCC का कोई असर नहीं होगा।
Advertisement
16:32 IST, November 12th 2024