Download the all-new Republic app:

Published 11:12 IST, August 25th 2024

'राहुल गांधी...मानो शैतान गीता-कुरान पढ़ा रहा हो', शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता पर बोला बड़ा हमला

शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी आज संविधान की कॉपी लेकर लोकतंत्र के गुण गिनाने लग जाते हैं तो बताएं हाथ में ही संविधान पकड़ेंगे या दिल में भी उतारेंगे।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर हमला बोला। | Image: ANI

Jammu Kashmir Election: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस से कांग्रेस के गठबंधन पर बड़ा विवाद खड़ा हो चुका है। इसके पीछे की वजह नेशनल कॉन्फ्रेंस के चुनावी वादे हैं, जिनमें आर्टिकल 370 की बहाली, जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा और 2000 में तत्कालीन विधानसभा से पारित स्वायत्तता प्रस्ताव का क्रियान्वयन शामिल है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी लगातार पूछ रही है कि क्या कांग्रेस और राहुल गांधी कश्मीर को ऑटोनॉमी देने की नेशनल कॉन्फ्रेंस की विभाजनकारी सोच और नीतियां का समर्थन करती है। अभी बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी राहुल गांधी पर सवाल दाग दिए हैं।

शहजाद पूनावाला का कहना है कि जिस परिवार की रगों में संविधान को कुचलकर आपातकाल के डीएनए वाला खून दौड़ रहा हो, जिस परिवार की रगों में इंडिया के ऊपर इंदिरा को रखकर 'इंदिरा इज इंडिया' कहने का नवाजशाही मानसिकता का रिवाज और खून दौड़ रहा हो, जब आज वो संविधान की कॉपी लेकर लोकतंत्र के गुण गिनाने लग जाते हैं तो बताएं हाथ में ही संविधान पकड़ेंगे या दिल में भी उतारेंगे।

राहुल से पूनावाला के दागे सवाल?

  • क्या वो अनुच्छेद 370 को बहाल करने के एनसी के प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं?
  • क्या वो 2 संविधान और 2 निशान को स्वीकार करते हैं?
  • क्या वो जम्मू-कश्मीर में 70 साल बाद वाल्मीकियों को उनके अधिकार मिलने का विरोध करते हैं?

पूनावाला ने पूछा, 'आपने फैमिली फर्स्ट वाला मॉडल जम्मू कश्मीर में अपनाया है, तो बता दीजिए आपके फैमिली एंड फ्रेंड्स (फारूक अब्दुल्ला की पार्टी NC से गठबंधन) आर्टिकल 370 लागू करना चाहते हैं। इसका मतलब होता कि जब पहले 370 लागू था तो भारत का संविधान वहां लागू नहीं था। आप संविधान बचाना चाहते हैं तो बताएं फैमिली एंड फ्रेंड्स का खंडन करेंगे। जो आरक्षण का वादा करते रहते हैं, लेकिन आपके फैमिली एंड फ्रेंड्स मॉडल में नेशनल कॉन्फ्रेंस चाहती है कि आरक्षण हटा दिया जाए, तो क्या इसका खंडन करेंगे।' बीजेपी नेता ने कहा कि जिनका मॉडल परिवारवाद, इंदिरा इज इंडिया का हो, उनके मुंह से संविधान की बात मतलब, ऐसा लगता है जैसे शैतान गीता-कुरान और वाईबल का पाठ पढ़ा रहा हो।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: अपनी पार्टी किसी भी दल के साथ नहीं करेगी गठबंधन

 

 

Updated 11:12 IST, August 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.