पब्लिश्ड 17:25 IST, September 5th 2024
J&K Election 2024: 'BJP सिर्फ जम्मू में जीतेगी 35 सीट, घाटी में तो...' राम माधव का बड़ा दावा
राम माधव ने कहा कि पूरे राज्य में मोदी सरकार के 10 साल के कामकाम के आधार पर बड़ी सफलता जम्मू क्षेत्र में बीजेपी को मिलने वाली है।
- चुनाव
- 2 min read
Jammu and Kashmir Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पूरे जोश के साथ मैदान में है। 5 सितंबर को जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने नौशेरा से नामंकन दाखिल किया। इस मौके पर बीजेपी नेता राम माधव ने जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर कहा कि इस चुनाव में हमारे रविंद्र रैना की बड़ी जीत होने वाली है।
राम माधव ने कहा कि पूरे राज्य में मोदी सरकार के 10 साल के कामकाम के आधार पर बड़ी सफलता जम्मू क्षेत्र में बीजेपी को मिलने वाली है। राज्य में सबसे बड़े दल के रूप में बीजेपी उभरेगी। जम्मू में लगभग सभी सीटों पर ताकतवर उम्मीदवारों को हमने उतारा है, हमें उम्मीद है जम्मू में 35 से अधिक सीटें हम जीतकर आएंगे।
घाटी में भी हमको इस बार सफलता मिलेगी- राम माधव
उन्होंने कहा कि घाटी में भी हमको इस बार सफलता मिलेगी। घाटी में भी हमारे 20 उम्मीदवार चुनाव में हैं। जम्मू-कश्मीर में कुछ दिन पहले ही आया हूं। यहां पर अमित शाह के नेतृत्व में सारी टीम ने बहुत काम किया है। अमित शाह के मार्गदर्शन में जो काम हुआ है, हम चुनाव में अच्छी विजय प्राप्त करने की तैयारी में हैं।
जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में होगा चुनाव
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 18 और 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरण में मतदान होना है। मतगणना चार अक्टूबर होगी। साल 2014 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य रहते हुए बीजेपी ने 25 सीट जीती थीं। बीजेपी खासकर अपने गढ़ जम्मू क्षेत्र में कांग्रेस से मजबूत चुनौती का सामना करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है।
इसे भी पढ़ें: J&K Elections: BJP से रविंदर रैना ने भरा नॉमिनेशन, बोले-'जवाब देगी जनता'
अपडेटेड 17:25 IST, September 5th 2024