Download the all-new Republic app:

Published 11:49 IST, September 25th 2024

J-K Elections: 'अपने हक, खुशहाली और बरकत के लिए वोट करें', दूसरे चरण की वोटिंग के बीच राहुल की अपील

जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण के तहत 26 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। करीब 25 लाख से अधिक मतदाता चुनाव में उतरे 239 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे।

Follow: Google News Icon
×

Share


Congress MP Rahul Gandhi | Image: Facebook

Jammu Kashmir Elections 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आरंभ होने के बाद बुधवार को लोगों से आह्वान किया कि वे सकारात्मक बदलाव के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। खरगे ने यह भी कहा कि मतदाता जब ईवीएम का बटन दबाएं तो यह जरूर सोचें कि उनका एक दशक विश्वासघात में कैसे बर्बाद हो गया।

राहुल गांधी ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन को दिया एक-एक वोट भाजपा के बनाए अन्याय के इस चक्रव्यूह को तोड़ कर जम्मू-कश्मीर को खुशहाली की राह पर लाएगा।

खरगे की जम्मू-कश्मीर की जनता से अपील

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर बदलाव के मुहाने पर है। आज, जब 26 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान चल रहा है, तब मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करने के लिए बड़ी संख्या में बाहर आने का आह्वान करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप ईवीएम का बटन दबाएं तो यह जरूर सोचें कि आपका एक दशक विश्वासघात में कैसे बर्बाद हो गया। इतिहास में पहली बार किसी राज्य का दर्जा घटाकर केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया।’’ उन्होंने दावा किया कि इस केंद्र शासित प्रदेश में व्यापक बेरोजगारी और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हैं, भूमि अधिकार और सामाजिक न्याय के मुद्दे भी प्रमुख हैं।

खरगे ने लोगों से आह्वान किया, ‘‘सकारात्मक बदलाव के लिए वोट आपका भविष्य सुरक्षित करेगा और कल्याण की गारंटी देगा। आपका एक वोट आपके संवैधानिक अधिकारों को सुरक्षित करेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं पहली बार के मतदाताओं का हार्दिक स्वागत करता हूं, जो बेहतर भविष्य की आशा रखते हैं।’’ खरगे के मुताबिक, यह चुनाव जम्मू-कश्मीर के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ हैं और लोगों को उस बदलाव को लाने के लिए लोकतंत्र की शक्ति का उपयोग करना चाहिए।

‘गठबंधन के पक्ष में करें वोट’

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर के मेरे भाइयों और बहनों। आज दूसरे चरण का मतदान है, बड़ी संख्या में निकल कर अपने हक़, खुशहाली और बरकत के लिए वोट करें - ‘इंडिया’ गठबंधन के पक्ष में वोट करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपसे आपका राज्य का दर्जा छीन कर भाजपा सरकार ने आपका अपमान और आपके संवैधानिक अधिकारों से खिलवाड़ किया है।’’

राहुल गांधी का कहना है कि 'इंडिया' गठबंधन को दिया एक-एक वोट भाजपा के बनाए अन्याय के इस चक्रव्यूह को तोड़ कर जम्मू-कश्मीर को खुशहाली की राह पर लाएगा।

6 जिलों की 26 सीटों पर मतदान

जम्मू-कश्मीर में बुधवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे मतदान आरंभ हुआ जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा। पच्चीस लाख से अधिक मतदाता चुनाव में उतरे 239 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे।

पहले चरण के चुनाव में 18 सितंबर को मतदान हुआ था। इसमें करीब 61.38 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला था। तीसरे चरण में एक अक्टूबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।

यह भी पढ़ें: J-K Elections: मतदाताओं में गजब का उत्साह, सूबह से बूथों पर लगी लाइनें; अबतक हुई इतने प्रतिशत वोटिंग

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:49 IST, September 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.