पब्लिश्ड 15:28 IST, September 5th 2024
J&K Elections: BJP से रविंदर रैना ने भरा नॉमिनेशन, बोले- 'कांग्रेस-उनके सहयोगियों को जवाब देगी जनता'
J&K Elections 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष रविंदर रैना ने आज (5 सितंबर) अपना नामांकन दाखिल किया है।
- चुनाव
- 2 min read
Jammu and Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष रविंदर रैना ने आज (5 सितंबर) अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद, उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जिसमें बड़ी संख्या में समर्थकों ने हिस्सा लिया। रैली में रैना ने पार्टी की नीतियों और विकास कार्यों पर जोर दिया, साथ ही जम्मू-कश्मीर की स्थिरता और समृद्धि के लिए बीजेपी की प्रतिबद्धता को दोहराया।
नामांकन दाखिल करने से पहले रविंदर रैना ने कहा कि पूरे केंद्र शासित प्रदेश में बीजेपी की मजबूत लहर है और कांग्रेस और उनके सहयोगियों को जनता जवाब देने वाली है। इसके बाद नामांकन दाखिल करने के बाद रैना ने अपने संबोधन में बोला कि, ‘यह चुनाव जम्मू-कश्मीर के उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा।’
बीजेपी शांति और सुरक्षा को देगी प्राथमिकता- रैना
रैना ने कहा- 'बीजेपी क्षेत्र में शांति, विकास और सुरक्षा को प्राथमिकता देगी।' रैली में BJP के अन्य वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की भी उपस्थिति रही। बीजेपी की रणनीति और रविंदर रैना की लोकप्रियता के चलते, यह चुनावी मुकाबला दिलचस्प होता दिख रहा है।
जम्मू-कश्मीर में BJP की प्रचंड लहर
रविंदर रैना ने कहा, 'पूरे जम्मू-कश्मीर में BJP की प्रचंड लहर है। चाहे वह जम्मू-कश्मीर हो, नौशेरा हो या कोई अन्य क्षेत्र हो, आप देख सकते हैं कि हजारों बीजेपी कार्यकर्ता बड़े उत्साह और जुनून के साथ इस चुनाव अभियान में भाग ले रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि जब यहां मतदान होगा तो भारी बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी। बीजेपी जम्मू-कश्मीर में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है।'
लोग कांग्रेस और उनके गठबंधन को जवाब देंगे- रैना
रविंदर रैना ने आगे कहा कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनके गठबंधन सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस पर क्षेत्र के महाराजाओं का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग कांग्रेस और उनके गठबंधन को जवाब देंगे। उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी और उनके गठबंधन सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने हमेशा जम्मू-कश्मीर के बहुत सम्मानित महाराजाओं का अपमान किया है। जम्मू-कश्मीर के लोग निश्चित रूप से कांग्रेस, राहुल गांधी और उनके गठबंधन सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस को जवाब देंगे।' मेंढर विधानसभा क्षेत्र से BJP के एक अन्य उम्मीदवार मुर्तजा खान ने भी गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
यह भी पढ़ें : Operation Bhediya: सीतापुर में ग्रामीणों ने भेड़िए को गन्ने के खेत में घेरा; बकरी उठाकर भाग रहा था
यह भी पढ़ें : 'ममता राज में संदीप घोष सरकारी महमान बना रहा', BJP बोली- राहुल, प्रियंका; उद्धव से भी सवाल बनता है
अपडेटेड 22:24 IST, September 5th 2024