Download the all-new Republic app:

Published 16:02 IST, August 27th 2024

J&K विधानसभा चुनाव: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जारी की दूसरी लिस्ट, उमर अब्दुल्ला को गांदरबल से टिकट

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए फारूख अब्दुल्ला की अध्यक्षता वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
×

Share


उमर अब्दुल्ला | Image: PTI

Jammu and Kashmir Assembly Elections:  जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए फारूख अब्दुल्ला की अध्यक्षता वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 32 उम्मीदवारों को नाम का ऐलान किया गया है। पार्टी अबतक 50 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है।

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। 51 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और 32 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी।

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जारी की दूसरी लिस्ट

  1. कंगन (एसटी): मियां मेहर अली
  2. गांदरबल: उमर अब्दुल्ला
  3. हजरतबल: सलमान अली सागर
  4. खानयार: अली मोहम्मद सागर
  5. हब्बा कदल: शमीमा फिरदौस
  6. लाल चौक: अहसान परदेसी
  7. चनापोरा: मुश्ताक गुरु
  8. जदीबल: तनवीर सादिक
  9. ईदगाह: मुबारक गुल
  10. खान साहब: सैफ-उद-दीन भट्ट
  11. चार-ए-शरीफ: अब्दुल रहीम राथर
  12. चादूरा: अली मोहम्मद डार
  13. गुलाब घर (एसटी): एर. खुर्शीद
  14. कालाकोट/सुंदरबनी: यशु वर्धन सिंह
  15. नौशेरा: सुरिंदर चौधरी
  16. बुधल (एसटी): जाविद चौधरी
  17. पुंछ हवेली: अजाज अहमद जान
  18. मेंढर (एसटी): जाविद राणा
  19. करना: जाविद मिर्चल
  20. त्रेहगाम: मीर सैफुल्लाह
  21. कुपवाड़ा: नासिर असलम वानी (सोगामी)
  22. लोलाब: कैसर जमशीद लोन
  23. हंदवाड़ा: चौधरी मोहम्मद रमजान
  24. सोपोर: इरशाद रसूल कार
  25. राफियाबाद: जावीद अहमद डार
  26. उरी: डॉ सज्जाद शफी उरी
  27. बारामूला: जाविद हुसैन बेघ
  28. टंगमर्ग: फारूक अहमद शाह
  29. पट्टन: जाविद रेयाज बेदार
  30. सोनवारी: हिलाल अकबर लोन
  31. गुरेज (एसटी): नजीर अहमद गुरेजी
  32. जम्मू उत्तर: अजय कुमार सधोत्रा

इससे पहले 26 अगस्त को नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 18 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की।  

कांग्रेस- नेशनल कॉंफ्रेंस में हुआ सीटों का बंटवारा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉंफ्रेंस के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। 90 सीटों में से 51 सीटों पर नेशनल कॉंफ्रेंस तो 32 सीटों पर कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी।

JKPCC अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-NC गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे पर बताया कि 90 सीटों में से 51 सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 5 सीटों पर दोनों पार्टियां चुनाव लड़ेंगी। एक सीट पैंथर्स पार्टी और एक सीट CPI(M) के लिए छोड़ी गई है।

इसे भी पढ़ें: J&K विधानसभा चुनाव के लिए NC ने जारी की 18 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
 

Updated 16:02 IST, August 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.