Download the all-new Republic app:

Published 20:20 IST, September 25th 2024

जम्मू-कश्मीर विस चुनाव : दूसरे चरण में 56 प्रतिशत से अधिक मतदान

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को 26 सीटों के लिए हुए मतदान में 56 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

Follow: Google News Icon
×

Share


Jammu and Kashmir assembly elections: More than 56 percent voting in the second phase | Image: Republic

Jammu and Kashmir assembly elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को 26 सीटों के लिए हुए मतदान में 56 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा।

जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के पोले ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दूसरे चरण में 56.05 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने कहा कि यह प्रतिशत अनुमानित है क्योंकि हजरतबल और रियासी जैसे कुछ स्थानों पर मतदान अभी जारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘ कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा। बहस होने जैसी कुछ छिटपुट घटनाएं हुईं लेकिन कहीं भी पुनर्मतदान की आवश्यकता नहीं है।’’

दूसरे चरण के दौरान, विदेशी राजदूतों के 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मतदान देखने के लिए घाटी का दौरा किया। आतंकवाद फैलने के बाद से यह शायद पहली बार है कि अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को जम्मू-कश्मीर में चुनाव के निरीक्षण की अनुमति दी गई।

हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस कदम की आलोचना की और कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव देश का आंतरिक मामला है।

इसे भी पढ़ें: J-K Elections 2024: चुनावी प्रक्रिया देखने आए 16 देशों के राजनयिक

Updated 20:20 IST, September 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.