पब्लिश्ड 23:38 IST, August 23rd 2024
जम्मू-कश्मीर: 7 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, NC-कांग्रेस गठबंधन की 3 सीटों पर पेंच
कश्मीर की विभिन्न विधानसभा सीट के लिए बृहस्पतिवार को सात उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए, जहां 18 सितंबर को पहले चरण में मतदान होना है।
- चुनाव न्यूज़
- 1 min read
कश्मीर की विभिन्न विधानसभा सीट के लिए बृहस्पतिवार को सात उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए, जहां 18 सितंबर को पहले चरण में मतदान होना है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और अपनी पार्टी के दो-दो तथा नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के एक-एक उम्मीदवार ने अपने नामांकन दाखिल किए।। एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की पूर्व मंत्री और नेकां की वरिष्ठ नेता सकीना इटू ने कुलगाम जिले के दमहाल हांजी पोरा से नामांकन दाखिल किया। पीडीपी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद सरताज मदनी ने देवसर जबकि पार्टी के महासचिव महबूब बेग ने अनंतनाग सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।
अधिकारियों ने बताया कि अपनी पार्टी के उम्मीदवारों अब्दुल मजीद पद्दर ने दमहाल हांजी पोरा जबकि मोहम्मद अल्ताफ मीर ने पंपोर से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नजीर अहमद लावे ने कुलगाम से नामांकन पत्र दाखिल किया।
पुलवामा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार आसिफ नबी डार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कश्मीर घाटी में 16 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त है। पहले चरण में जम्मू क्षेत्र की आठ सीट पर भी मतदान होना है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 23:39 IST, August 23rd 2024