Download the all-new Republic app:

Published 20:59 IST, August 21st 2024

विधानसभा चुनाव 2024: जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी ने जारी की 8 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

'जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी' ने केंद्र शासित प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों की पहली सूची बुधवार को जारी की।

Follow: Google News Icon
  • share
जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी | Image: @JAM_zadibal
Advertisement

'जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी' ने केंद्र शासित प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों की पहली सूची बुधवार को जारी की। पार्टी के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी की संसदीय मामलों की समिति के अध्यक्ष मोहम्मद दिलावर मीर ने इस सूची की सिफारिश की थी और पार्टी अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने इसे मंजूरी दी है।

‘अपनी पार्टी’ ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए बुधवार को अपना घोषणा-पत्र जारी किया, जिसमें यहां की संस्कृति और विशेष पहचान को संरक्षित करने के लिए संवैधानिक गारंटी के वास्ते केंद्र पर दबाव डालने और इस केंद्र शासित प्रदेश का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए काम करने का वादा किया गया है।

Advertisement

पार्टी के महासचिव रफी मीर ने अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणापत्र जारी किया। प्रवक्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने अनंतनाग से हिलाल अहमद शाह, बिजबेहरा से तारिक शाह वीरी और डीएच पोरा से अब्दुल मजीद पद्दर सहित अन्य उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।

उन्होंने बताया कि पार्टी नेता रियाज अहमद भट देवसर से, गौहर हसन वानी जैनापोरा से, मीर अल्ताफ पंपोर से और ओवैस खान शोपियां से चुनाव लड़ेंगे। ये सभी सीट दक्षिण कश्मीर के अंतर्गत आती हैं, जहां तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 सितंबर को मतदान होगा।

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

20:59 IST, August 21st 2024