Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:35 IST, November 15th 2024

Waqf Bill: अमित शाह का वक्फ बिल पर बड़ा ऐलान; बोले- उद्धव-शरद जैसे नेताओं के विरोध के बीच मोदी...

अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्धव ठाकरे और शरद पवार जैसे नेताओं के विरोध के बावजूद वक्फ अधिनियम में संशोधन करेंगे।

अमित शाह ने वक्फ अधिनियम को लेकर बड़ा बयान दिया। | Image: X- @BJP4India

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्धव ठाकरे और शरद पवार जैसे नेताओं के विरोध के बावजूद वक्फ अधिनियम में संशोधन करेंगे। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के उमरखेड़ में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि मोदी जी वक्फ बोर्ड के कानून को बदलना चाहते हैं। लेकिन उद्धव जी, शरद पवार और सुप्रिया सुले इसका विरोध कर रहे हैं।

अमित शाह ने कहा कि उद्धव जी कान खोलकर सुन लीजिए, आप सभी जितना विरोध करना चाहते हैं कर लीजिए, लेकिन मोदी जी वक्फ का कानून बदलकर रहेंगे। शाह ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत 20 नवंबर को होने वाले मतदान में दो खेमे हैं। उन्होंने कहा कि एक ‘पांडवों’ का है जिसका प्रतिनिधित्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाला महायुति कर रहा है और दूसरा ‘कौरवों’ का जिसका प्रतिनिधित्व महा विकास आघाडी (एमवीए) कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘एक सत्य के पक्ष में है, एक असत्य के पक्ष में है। एक ओर विकास और विरासत का संगम लाने वाले नरेन्द्र मोदी जी की महायुति है और दूसरी तरफ सत्ता के लिए औरंगजेब फैन क्लब की गोद में बैठने वाले उद्धव ठाकरे और शरद पवार की आघाड़ी है। इनमें से आपको चुनाव करना है।’’ शाह ने कहा कि उद्धव ठाकरे दावा करते हैं कि उनकी शिवसेना असली है। उन्होंने सवाल किया कि तो क्या असली शिवसेना औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने के खिलाफ जा सकती है?

उन्होंने कहा, ‘‘क्या असली शिवसेना अहमदनगर का नाम बदलकर अहिल्यानगर करने के खिलाफ जा सकती है? उद्धव बाबू अब आपकी सेना केवल उद्धव सेना बनकर रह गई है। असली शिवसेना तो भाजपा के साथ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राहुल बाबा कहते थे कि आपके बैंक अकाउंट में खटाखट-खटाखट पैसे पहुंच जाएंगे। राहुल बाबा, हिमाचल, कर्नाटक और तेलंगाना में आपके वादे पूरे नहीं हुए। खरगे जी कांग्रेस अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खरगे) को कहना पड़ा कि कांग्रेस वालों वादे ऐसे करो, जो पूरे कर पाओ।’’ शाह ने कहा कि महायुति गठबंधन ने वादा किया है कि महिलाओं को लाडकी बहिन योजना के तहत प्रति माह 2,100 रुपये मिलेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री ने दावा किया नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 वापस लाना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल बाबा, सुन लीजिए आप तो क्या आपकी चार पीढियां भी अनुच्छेद 370 वापस नहीं ला सकती। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, भारत से कश्मीर को दुनिया की कोई ताकत अलग नहीं कर सकती। ये भाजपा और मोदी जी का संकल्प है।’’

(PTI की खबर में हेडलाइन में बदलाव किया गया है)

Updated 17:35 IST, November 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.