Published 16:32 IST, October 1st 2024
'BJP की लहर है, हर जगह एक ही आवाज गूंज रही- भरोसा दिल से भाजपा फिर से', हरियाणा में बोले PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि सामान्य कार्यकर्ता के रूप में लंबे समय तक हरियाणा की जमीनी राजनीति को देखा है।
Haryana Assembly Elections: हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पलवल में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि जहां तक नजर पहुंच रही है, लोग ही लोग हैं। हरियाणा में चुनाव अभियान चल रहा है, लेकिन आज जम्मू-कश्मीर में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। वहां बहुत भारी संख्या में लोग लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा ले रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के सभी मतदाताओं से कहूंगा, वो अपना वोट जरूर डालें।
पीएम मोदी ने कहा कि सामान्य कार्यकर्ता के रूप में लंबे समय तक हरियाणा की जमीनी राजनीति को देखा है। बीते दिनों, हरियाणा के अलग-अलग क्षेत्र में मुझे चुनाव अभियान के लिए जनता के दर्शन के लिए, जाना का अवसर मिला है। इस चुनाव की ये मेरी अंतिम सभा है, आपने मेरी चुनाव की आखिरी सभा को चार चांद लगा दिए।
पीएम ने कहा कि बीजेपी की लहर है। हर जगह एक ही आवाज गूंज रही है, भरोसा दिल से, भाजपा फिर से।
हरियाणा की धरती ने गीता का संदेश दिया- पीएम मोदी
हरियाणा का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, केंद्र में जिसकी सरकार रहती है, हरियाणा वहीं रहता है। आपने दिल्ली में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनाई। यहां तीसरी बार बीजेपी सरकार बनाना आप लोगों ने तय कर लिया है। हरियाणा की धरती ने गीता का संदेश दिया। हरियाणा ने हमें सिखाया मेहनत से कर्म करो। कांग्रेस का फॉर्मूला ना काम करो, ना दूसरों को काम करने दो। कांग्रेस की राजनीति झूठे वादों तक सीमित है। बीजेपी की राजनीति मेहनत करना और परिणाम लाकर दिखाना है।
कांग्रेस से सबसे अधिक नाराजगी दलित, पिछड़े और वंचित समाज की- पीएम मोदी
कांग्रेस को लगता था 10 साल हो गए, हरियाणा वाले उन्हें थाली में परोसकर सत्ता दे देंगे। ये ही गलत फहमी कांग्रेस को मध्यप्रदेश में भी थी, वहां कांग्रेस के लोग पहले ही जीत का जश्न मनाने लग गए थे। लेकिन वोटिंग के दिन मध्यप्रदेश की जनता ने दिन में तारे दिखा दिए, आइना दिखा दिया। राजस्थान में कांग्रेस ने किसानों और नौजवानों को बीजेपी के खिलाफ भड़काने की भारी कोशिश की थी, लेकिन कांग्रेस धड़ाम हो गई। अब हरियाणा में भी ये ही होने जा रहा है। हरियाणा में कांग्रेस के भीतर कलह मची हुई है और हरियाणा के लोग इसे देख रहे हैं। कांग्रेस से सबसे अधिक नाराजगी दलित, पिछड़े और वंचित समाज की है, बापू-बेटी की राजनीति को चमकाने का अब दलित मोहरा नहीं बनेंगे, वो देख रहे हैं, बीजेपी सबको अवसर दे रही है।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले फडणवीस ने फोड़ा सियासी बम, कहा- लोकसभा इलेक्शन में हुआ वोट जिहाद
Updated 16:32 IST, October 1st 2024