Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:31 IST, October 5th 2024

नशा बहुत बड़ा..Vinesh Phogat ने वोट डालने से पहले ही बता दिया आगे के 5 साल का पूरा प्‍लान

मतदान से पहले मीडिया से बात करते हुए फोगाट ने कहा, "मतदान बहुत बड़ा उत्सव है। पूरा हरियाणा मतदान करने जा रहा है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Vinesh Phogat | Image: X/ PTI

Vinesh Phogat : हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। वोटिंग खत्म होने के साथ ही 1031 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी, जो 8 अ‍क्टूबी को मतगणना के साथ खुलेगी। इसी कड़ी में बलाली की चरखी दादरी से पहलवान और जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट वोट डालने पहुंचीं।

मतदान से पहले मीडिया से बात करते हुए फोगाट ने कहा, "मतदान बहुत बड़ा उत्सव है। पूरा हरियाणा मतदान करने जा रहा है। मैं एक उम्मीदवार होने के नाते सभी से अपील करती हूं कि अपने घरों से निकलकर मतदान करें। नशा बहुत बड़ा मुद्दा है, चिंता का विषय है। हम 5 साल दिन राम मेहनत करके अपने दायित्व को निभाएंगे।"

'सभी को साथ लेकर आगे बढ़ना है'

कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने कहा 10 साल पहले जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब प्रदेश में खेल का स्तर बहुत अलग था। आज भी सभी खिलाड़ी ये उम्मीद कर रहे हैं। हम नहीं चाहते कि हम सिर्फ खिलाड़ियों तक सीमित रहे हरियाणा में जितने भी वर्ग है हम सबकों साथ लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं। हरियाणा में नशा एक बहुत बड़ा मुद्दा है, बहुत चिंता का विषय है आगे आने वाली पीढ़ी को कैसे बचाकर रखना है वो हमारा दायित्व है उसको हम पांच साल तक मेहनत करके निभाएंगे।

इस बार हरियाणा की हॉट सीट बन गई है जुलाना

इस बार के विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट हॉट सीट बन गई है। यहां रेसलर विनेश फोगाट का मुकाबला बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी से है। पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम वजन सीमा से 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से विनेश फोगाट अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इस वजह से वे पदक से भी वंचित रह गई थी। जिसको लेकर वे काफी चर्चाओं में रही थी। जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा तो पार्टी ने उन्हें जुलाना सीट से मैदान में उतारा।

हरियाणा में 101 महिलाएं चुनावी मैदान में

हरियाणा में 101 महिलाएं चुनावी मैदान में हैं। सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 20,35,4350 मतदाताओं के हाथों में है। इनमें 1077 59 57 पुरुष और 9577 926 महिला वोटर्स हैं। वहीं, अन्य वॉटर्स की संख्या 467 है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और जेजेपी के दुष्यंत चौटाला जैसे दिग्गजों के भाग्य का फैसला भी होना है। आपको बता दें कि राज्य में 2063 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। साथी सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि 29462 पुलिसकर्मी, 21196 होमगार्ड के जवान सहित 10403 स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) तैनात किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें- Haryana Elections 2024: मनु भाकर ने पहली बार डाला वोट

Updated 09:34 IST, October 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.