Download the all-new Republic app:

Published 17:05 IST, September 27th 2024

'राहुल बाबा, आपकी तीन पीढ़ी भी 370 को वापस नहीं ला सकती', हरियाणा में अमित शाह की कांग्रेस को ललकार

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी कश्मीर जाकर कहते हैं कि हम धारा 370 वापस लाएंगे। राहुल बाबा, आप तो क्या आपकी तीन पीढ़ी भी 370 को वापस नहीं ला सकती।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
×

Share


Amit Shah | Image: X- @BJP4India

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव जीत की हैट्रिक लगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने पूरी ताकत झोंक दी है। गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम मुलाना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि ये चुनाव सिर्फ भाजपा की सरकार बनाने का नहीं, बल्कि हरियाणा की गति को चलाए रखने का चुनाव है।

कांग्रेस पर हमला करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि हरियाणा में पहले कांग्रेस ( Congress ) की सरकार थी। नौकरियां तो उस वक्त भी दी जाती थी। लेकिन आप मुझे बताइए कि खर्ची-पर्ची के बिना नौकरी मिलती थी क्या? भाजपा ने भी नौकरी दी, कई लाख युवाओं को नौकरी मिली। मगर न खर्ची देनी पड़ी और न ही पर्ची। डाकिया घर आया और हाथ में अपॉइंटमेंट लेटर देकर चला गया।

कांग्रेस सरकार में  3 D का बड़ा बोलबाला था- अमित शाह

भाजपा ने हरियाणा से भ्रष्टाचार को समाप्त करने का काम किया। पहले हुड्डा साहब की सरकार यहां थी, तो 3 D का बड़ा बोलबाला था - डीलर, दलाल और तीसरे दिल्ली के दामाद। ये तीनों D यहां सरकार चलाते थे।

राहुल गांधी झूठ बोलने की मशीन हैं- अमित शाह

कांग्रेस नेता राहुल गांधी झूठ बोलने की मशीन हैं। ये कहते हैं कि हम किसानों को MSP देंगे। अरे, राहुल बाबा आपके देने के लिए कुछ बाकी रखा हो तो आप देंगे न। हरियाणा में नायब सिंह सैनी के आने के बाद 24 फसल MSP पर भाजपा सरकार खरीद रही है। आपकी सरकार जब यहां थी तो वो बाजरा नहीं खरीदती थी, धान 30%, गेहूं 50% खरीदती थी। हमने बाजरे का MSP दोगुना किया और गेहूं का 75% बढ़ाया। मैं आज कहकर जाता हूं कि अगले सीजन में 3100 रुपये में धान खरीदने का काम भाजपा करेगी।

राहुल बाबा, आपकी तीन पीढ़ी भी 370 को वापस नहीं ला सकती- अमित शाह

राहुल गांधी कश्मीर जाकर कहते हैं कि हम धारा 370 वापस लाएंगे। राहुल बाबा, आप तो क्या आपकी तीन पीढ़ी भी 370 को वापस नहीं ला सकती। वो कश्मीर में जाकर कहते हैं कि आतंकवादियों और पथराव करने वालों को हम जेल से रिहा कर देंगे। मैं कहना चाहता हूं कि इस देश में जो आतंकवाद फैलाएगा, कश्मीर में पत्थरबाजी करेगा, उसकी जगह जेल की सलाखों के पीछे है।

राहुल गांधी अमेरिका गए और वहां इन्होंने कहा कि हम ओबीसी, एससी और एसटी के आरक्षण को समाप्त कर देंगे। लेकिन आप चिंता मत कीजिए, भाजपा का एक भी सांसद जब तक संसद में है, कांग्रेस को हम आरक्षण समाप्त नहीं करने देंगे।

इसे भी पढ़ें: राहुल बाबा को MSP का फुल-फॉर्म पता है? हरियाणा में कांग्रेस पर गरजे शाह
 

Updated 17:05 IST, September 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.