Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 08:34 IST, September 8th 2024

Haryana Elections 2024: हरियाणा में साथ आएंगे AAP-कांग्रेस? राघव चड्ढा के इस बयान से मिले बड़े संकेत

एक ओर आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी है। तो दूसरी ओर गठबंधन पर चर्चाएं भी चल रही है।

Reported by: Ruchi Mehra
राघव चड्ढा | Image: PTI

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में कांग्रेस के AAP से गठबंधन की चर्चाओं ने माहौल गरमा दिया है। लगातार ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि चुनाव में BJP को मात के लिए दोनों पार्टियां एक साथ आ सकती हैं। हालांकि दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवराे के चलते गठबंधन को लेकर पेंच फंस रहा है।

एक ओर आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी है। तो दूसरी ओर गठबंधन पर चर्चाएं भी चल रही है। इस बीच AAP नेता राघव चड्ढा ने भी हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उम्मीद पर दुनिया कायम है।

राघव बोले- उम्मीद पर दुनिया कायम है…

राघव चड्ढा ने यह बयान बीते दिन कांग्रेस नेता के आवास पर हरियाणा के AICC प्रभारी दीपक बाबरिया और तेलंगाना के मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी से मुलाकात के बाद दिया। जब वह आवास से निकल रहे थे तो गठबंधन से जुड़े एक सवाल पर जवाब देते हुए AAP सांसद ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि इसे (AAP-कांग्रेस गठबंधन) को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा। उम्मीद पर दुनिया कायम है।"

'अगले दो दिन में सामने आएंगे नतीजे…'

वहीं, AAP-कांग्रेस गठबंधन पर हरियाणा के AICC प्रभारी दीपक बाबरिया का भी बयान आया। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने मुझे यह जिम्मेदारी दी है और पिछले दो दिनों में राघव चड्ढा के साथ यह मेरी दूसरी या तीसरी मुलाकात थी। सीट शेयरिंग और जगहों को लेकर हमारी बातचीत चल रही है।  उम्मीद है कि नतीजे अगले दो दिन में सामने आएंगे। अगर यह कांग्रेस और AAP दोनों के लिए जीत की स्थिति होगी तो हम गठबंधन में जाएंगे, मैं इसके लिए प्रयास कर रहा हूं।"

'बातचीत जारी… कुछ भी कहना जल्दबाजी'

इससे पहले AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा था कि AAP हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। साथ ही उन्होंने गठबंधन के संकेत भी दिए थे। उन्होंने कहा था, "बातचीत चल रही है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। आम आदमी पार्टी हरियाणा में लगातार काम कर रही है। हम सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमारा संगठन जमीन पर मजबूत है। हम 1-2 दिन में उम्मीदवारों की घोषणा भी कर देंगे... लेकिन हमें उम्मीद है कि (गठबंधन को लेकर) कोई निष्कर्ष निकलेगा।"

बता दें कि कांग्रेस और AAP के बीच सीटों को लेकर पेच फंस रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनु अंदरूनी सूत्रों की माने तो आम आदमी पार्टी ने 10 सीटों की मांग की है, जबकि कांग्रेस पांच से सात सीटों की पेशकश कर रही है।

यह भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला के बयान पर सियासी तूफान, BJP बोली- अफजल गुरु और याकूब जैसे आतंकवादियों के पक्ष में…

Updated 08:34 IST, September 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.