Download the all-new Republic app:

Published 19:09 IST, October 3rd 2024

'भारत में भी आतंकियों के साथ इजरायल जैसा होगा, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे...', CM हिमंता की दो टूक

सीएम हिमंता (Himanta Biswa Sarma) ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि असम में कांग्रेस के लोग अब डर के मारे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाते हैं।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
×

Share


CM Himanta Biswa Sarma | Image: PTI

Haryana Assembly Elections: हरियाणा में आज चुनाव प्रचार का शोर थम गया, लेकिन उससे राजनेताओं ने अपनी जुबान से सियासी शोले बरसाकर एक-दूसरे पर तीखा प्रहार किया। मौका था हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन और मंच पर थे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा।

सीएम हिमंता ( Himanta Biswa Sarma ) ने कांग्रेस ( Congress ) पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि असम में कांग्रेस के लोग अब डर के मारे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाते। जो लोग ऐसे नारे लगाएंगे, उन्हें धक्का मारकर बाहर निकाला जाएगा। जैसे इजराइल में उग्रवादिओ के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, यहां भी वैसा ही होगा।

असम में अब कोई पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा नहीं लगाता है- सीएम हिमंता

मुख्यमंत्री हिमंता ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं असम से आता हूं और हमारे असम में भी राजनीति ऐसी ही थी जैसे आपके नूंह में हैं। हमारे असम में भी एक समय ऐसा था जब हर चुनाव के पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते थे। लेकिन हमने 3:30 साल की सरकार चलाई है और अभी हमने लोगों को इतनी प्यार और मोहब्बत दी पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा वह लोग पूरी जिंदगी के लिए भूल गए हैं।

पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वालों को उनकी असली जगह पहुंचाना है- सीएम हिमंता

असम के सीएम ने कहा कि हरियाणा में जब हमारी तीसरी बार सरकार बनेगी और मैं नायब सैनी को एक ही रिक्वेस्ट करूंगा जो लोग पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगा रहे हैं, पूरे देश के सामने उनका चेहरा सामने लाना है और धक्का मार-मार कर इन लोगों इनकी असली जगह दिखाना है, यही हमारा काम होगा।

भारत में भी आतिकयों के साथ इजरायल जैसा होगा- सीएम हिमंता

सीएम हिमंता ने कहा कि नूंह में इन लोगों ने कैसा काम किया था, यह आप लोग देख रहे हैं। आज मामन खान जैसे लोग बोलते हैं कि हम हिंदुओं का हिसाब लेंगे, मैं ममन खान को बोलना चाहता हूं कि आपने देखा है ना आतंक के खिलाफ इजराइल ने जैसा काम किया है हमारे भारत में भी ऐसा ही आतंकवाद के खिलाफ काम करेंगे। किसी आतंकवादी को बक्सा नहीं जाएगा। आप हिंदुओं से हिसाब लेंगे। यह देश हिंदू ने बनाया है और कोई हिंदू से हिसाब नहीं ले सकता हैष हिंदू ही इस देश को बनाया और हिंदू ही इस देश को सुपर पावर बनाएगा।

इसे भी पढ़ें: 'उल्टा टांग करके मिर्च का झोंका लगा देंगे...', CM योगी की दो टूक

 

Updated 19:12 IST, October 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.