Published 17:17 IST, October 8th 2024
हरियाणा की पिच पर 60 की स्ट्राइक रेट से CM योगी की बैटिंग, जहां किया प्रचार उनमें कितनी पर जीती BJP?
हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भी सीएम योगी का जलवा देखने को मिला। जिन विधानसभा सीटों पर चुनावी रैली, जानिए उन सीटों पर बीजेपी का हाल।
Haryana Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित होने जा रहे हैं। रुझानों में भारतीय जनता पार्टी 49 सीटों पर बढ़त दर्ज कर रही है। 29 सीटों पर बीजेपी ने जीत की मुहर लगा दी है। वहीं कांग्रेस 36 सीटों पर लीड कर रही है। इनमें से 27 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। हरियाणा के चुनावी नतीजों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का डंका बजता दिख रहा है। दरअसल, हरियाणा चुनाव के लिए सीएम योगी भी प्रचार करने के लिए मैदान में उतरे थे। आइए जानते हैं, जिन सीटों पर सीएम योगी ने प्रचार-प्रसार किया, उन क्षेत्रों में बीजेपी का क्या हाल है।
सीएम योगी ने हरियाणा के भिवानी, हिसार, नारनौंद, पंचकुला, फरीदाबाद एनआईटी, हांसी, जींद, सोनीपत, बल्लभगढ़, पृथला, बड़खल, अटेली, रादौर, जगाधरी, यमुनानग, साढोरा, नरवाना, राय, कलायत, बवानीखेड़ा, असंध सीट पर बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था।
सीएम योगी का बजा डंका
भिवानी में बीजेपी ने दर्ज की जीत।
हिसार में निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल की जीत हुई। बीजेपी हार गई। नारनौंद सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे है।
पंचकुला सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है।
फरीदाबाद एनआईटी सीट पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया।
हांसी सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की।
जींद पर भी बीजेपी ने किया फतेह।
सोनीपत में भी भाजपा ने जीत की लगाई मुहर।
बल्लभगढ़ में बीजेपी आगे है।
पृथला सीट में कांग्रेस ने हासिल की जीत।
बड़खल सीट पर बीजेपी आगे।
अटेली सीट पर बसपा को पछाड़ बीजेपी आगे निकली।
रादौर में बीजेपी ने लगाई जीत की मुहर।
जगाधरी में कांग्रेस आगे है।
यमुनानगर में कांग्रेस को पछाड़ भाजपा आगे।
साढोरा सीट पर कांग्रेस आगे है।
नरवाना में बीजेपी ने दर्ज की जीत।
राय विधानसभा सीट पर बीजेपी ने लगाई जीत की मुहर।
कलायत में कांग्रेस आगे है।
बवानीखेड़ा में भी बीजेपी जीत गई।
असंध सीट पर बीजेपी आगे है।
पिछड़ते-पिछड़ते आगे आ गई BJP
हरियाणा के शुरुआती रुझान कांग्रेस के पक्ष में थे। एक समय ऐसा था जब कांग्रेस ने 55 सीटों पर बढ़त बना ली थीं। फिर अचानक से 'वक्त बदल गया, जज्बात बदल गए' और कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से दूर होती चली गई। कुछ ही मिनटों के अंदर जो खुशी कांग्रेस के खेमे में थी, वो BJP खेमे में आ गई और कांग्रेस नेताओं के चेहरों पर मायूसी छा गई।
सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजे सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं में बने हैं। लोग इस तरह तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। वहीं, हरियाणा में पूरा गेम पलटने के बाद एक्स (ट्विटर) पर मीम्स की बाढ़ आ गई। लोग मजेदार मीम्स बनाते हुए नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: दो राज्यों के नतीजों से BJP गदगद, गिरिराज सिंह बोले- जनता ने टुकड़े-टुकड़े गैंग को दिखाया आइना
Updated 17:17 IST, October 8th 2024