Download the all-new Republic app:

Published 23:35 IST, August 24th 2024

Haryana Election 2024: मैदान में अकेले ही उतरेगी कांग्रेस, सैलजा ने AAP के साथ गठबंधन से किया इनकार

कुमारी सैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में AAP के साथ गठबंधन की संभावना को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि कांग्रेस इस चुनाव में अपने दम पर उतरेगी।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
×

Share


कुमारी सैलजा का बड़ा बयान | Image: @Kumari_Selja

Kumari Selja News: कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन की संभावना को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि, कांग्रेस इस चुनाव में अपने दम पर उतरेगी। सैलजा ने दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

कुमारी सैलजा ने कहा है कि कांग्रेस हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ेगी, उन्होंने कहा, 'हम इंडिया गठबंधन के साझेदार हैं, लेकिन यह पहले ही तय किया जा चुका था कि राज्य स्तर पर गठबंधन का निर्णय होगा। आम आदमी पार्टी ने पहले ही कहा है कि वह हरियाणा में विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं करेंगे। कांग्रेस खुद में मजबूत है और हम अपने बलबूते चुनाव लड़ेंगे।'

कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी- सैलजा

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और महासचिव जयराम रमेश भी इसी तरह के बयान दे चुके हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि हरियाणा में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी और गठबंधन की संभावना नहीं है। सैलजा के इस बयान से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस इस बार चुनावी मैदान में पूरी ताकत से उतरने की तैयारी में है।

सैलजा ने बाकि पार्टियों पर हमला भी बोला, साथ ही सैलजा ने इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के गठबंधन को भी कांग्रेस के लिए कोई चुनौती नहीं बताया। उन्होंने कहा, 'JJP (जननायक जनता पार्टी) अपनी जमीन खो चुकी है और INLD का प्रदर्शन भी नगण्य है। बसपा ने भी अपना आधार खो दिया है। इस गठबंधन का कोई असर नहीं होगा।'

मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर खुलासा

कांग्रेस महासचिव से जब पूछा गया कि क्या कांग्रेस चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करेगी, तो उन्होंने कहा, 'हमारी पार्टी का तरीका है कि जब हम विपक्ष में होते हैं, तो आमतौर पर मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं करते हैं।'

हरियाणा के प्रमुख चुनावी मुद्दे

चुनावी मुद्दों पर बात करते हुए सैलजा ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और अग्निपथ योजना को वापस लेना राज्य के प्रमुख मुद्दे हैं। कांग्रेस ने एमएसपी की कानूनी गारंटी और अग्निपथ योजना को वापस लेने का वादा किया है, जिसे शहीदों के बीच भेदभाव करने वाला बताया गया है।

विनेश फोगाट के चुनाव में उतरने की चर्चाएं तेज

सैलजा ने बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को भी हरियाणा के प्रमुख मुद्दों में से एक बताया और कहा कि इस बार लोग कांग्रेस को चुन रहे हैं। महिला पहलवान विनेश फोगाट को चुनाव में उतारे जाने की चर्चा पर सैलजा ने कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन फोगाट के प्रति सहानुभूति जताई। खाप पंचायतों पर बात करते हुए सैलजा ने कहा कि खाप पंचायतें सामाजिक समस्याओं का समाधान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और उन्हें गलत तरीके से नहीं देखा जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : PM मोदी कल महाराष्ट्र में करेंगे लखपति दीदी सम्मेलन का शुभारंभ, राजस्थान के जोधपुर का भी करेंगे दौरा

यह भी पढ़ें : CM मोहन ने राहुल गांधी से NC से गठबंधन पर पूछे सवाल- ‘क्या कश्मीर में अलग झंडा चाहती है कांग्रेस?’

Updated 23:35 IST, August 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.