Download the all-new Republic app:

Published 16:46 IST, September 23rd 2024

'कांग्रेस की रैली में लगते थे PAK जिंदाबाद के नारे और वो रोकते भी...' अमित शाह का राहुल गांधी पर वार

हरियाणा में अमित शाह ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की रैली में PAK जिंदाबाद के नारे लगते थे और वो रोकते भी नहीं थे।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
×

Share


गृहमंत्री अमित शाह | Image: X

देश में चुनाव की वजह से सियासी गलियारे में हलचल तेज है। चुनावी मौसम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा करते थे और राहुल गांधी रोकते भी नहीं थे।

बता दें, कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर को जम्मू-कश्मीर में 370 की वापसी को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की तारीफ करते हुए सुना गया था। इस बीच गृह मंत्री शाह ने दावा किया कि कांग्रेस की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाते थे। उन्होंने कहा, "कांग्रेस की रैलियों में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते थे और राहुल गांधी रोकते भी नहीं थे। राहुल बाबा पार्टी की सभा में ये नारे लगवा कर किसे खुश करना चाहते हो?"

'आपकी तीसरी पीढ़ी आ जाए तो भी 370 वापस नहीं आएगा'

370 को लेकर गृहमंत्री ने कहा, "राहुल गांधी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ जाकर कहते हैं कि हम धारा 370 वापस लाएंगे। हम सारे आतंकवादियों को छोड देंगे। टोहना वासियों आप बताओं की धारा 370 वापस आनी चाहिये क्या? क्या आतंकवादियों को छोड़ना चाहिये? राहुल बाबा आपकी तीसरी पीढ़ी आ जाए तो भी 370 वापस नहीं आ पायेगा।"

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "वे(कांग्रेस) कह रहे हैं कि जो आतंकवादी जेल में है, पत्थरबाज जेल में हैं उन्हें छोड़ देंगे। मैं कहता हूं जब तक भाजपा के एक-एक व्यक्ति में जान है, आतंकवाद को हरियाणा, पंजाब, कश्मीर में हम पनपने नहीं देंगे।"

'नौकरियां बांटने का काम दलाल करते थे'- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "एक समय था जब हरियाणा में एक सरकार आती थी तो भ्रष्टाचार बढ़ता था और जब दूसरी सरकार आती थी तो गुंडागर्दी बढ़ती थी। हमने भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी दोनों को खत्म करने का काम किया है। हमने 10 साल में इतनी नौकरियां दीं, क्या आपको कहीं खर्ची या पर्ची देना पड़ा? कांग्रेस की सरकार में नौकरियां बांटने का काम कांग्रेस के दलाल करते थे, भाजपा की सरकार में डाकिया घर आकर नियुक्ति पत्र दे जाता है..."

'दिल्ली के दमाद को खुश करने के लिए किसानों की जमीन कौडियों के भाव...'

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को घेरे में लेते हुए गृहमंत्री ने कहा कि 'दिल्ली के दमाद को खुश करने के लिये किसानों की जमीनों को कौडियों के भाव दे दिया था और भ्रष्टाचार किया। हुड्डा साहब के समय में दमाद, डीलरों और भ्रष्टाचारीयों का दबदबा था। भाजपा ने डीलरों और दमाद के भ्रष्टाचार वाली सरकार को समाप्त करने का काम किया है।'

इसे भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई ने मांगी थी 10 करोड़ रंगदारी! न देने पर नादिर शाह की हत्या, अब FBI के रडार पर छाबड़ा

Updated 16:46 IST, September 23rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.