Published 16:47 IST, October 8th 2024
हरियाणा में कांग्रेस की हुई हार तो जयराम रमेश ने लगाया बड़ा आरोप, आया ECI का जवाब, जानिए क्या कहा?
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनाव आयोग पर मतगणना के अपडेट धीमी गति से देने का आरोप लगाया था जिस पर EC ने कड़ा जवाब दिया
Election Commission Reply to Jairam Ramesh: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनाव आयोग पर मतगणना के अपडेट धीमी गति से देने का आरोप लगाया, जिसमें रमेश ने कहा कि हरियाणा में मतगणना अपडेट आयोग की वेबसाइट पर धीमी गति से आ रहा है, जिससे चुनावी पारदर्शिता पर सवाल उठता है।
इस आरोप पर चुनाव आयोग ने खुलकर प्रतिक्रिया दी और कड़ा जवाब देते हुए कहा कि, 'जयराम रमेश द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद और निराधार हैं। मतगणना की प्रक्रिया बिल्कुल सही ढंग से चल रही है और सभी अपडेट समय पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।'
चुनाव आयोग ने अफवाहों से बचने की अपील की
चुनाव आयोग ने आगे कहा कि तकनीकी टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं और किसी भी प्रकार की देरी या गड़बड़ी की कोई रिपोर्ट नहीं है। चुनाव आयोग ने अपील की कि अफवाहों से बचा जाए और अधिकारिक जानकारी पर ही विश्वास किया जाए।
हरियाणा में बीजेपी सरकार बनने का अनुमान
हरियाणा में फिलहाल बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दोपहर डेढ़ की मतगणना में बीजेपी 50 सीटों पर बढ़त बनाकर चल रही है। कांग्रेस पार्टी अभी तक 35 सीटों पर आगे है। 3 सीटों पर निर्दलीयों को बढ़त मिली हुई है। इनेलो और बसपा को एक-एक सीट पर बढ़त हासिल है। हैरान करने वाली बात ये है कि पिछली बार 10 सीटें जीतने वाली दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी अभी तक के रुझानों में पिछड़ी हुई है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव पर नतीजों के रुझान पर नायब सिंह सैनी का बयान आया है, लाडवा से जीत दर्ज करने के बाद नायब सिंह सैनी ने जनता का दिल से धन्यवाद करते हुए कहा- 'मैं लाडवा की जनता का दिल से आभार व्यक्त करता हूं, उनके प्यार और आशीर्वाद के लिए, हरियाणा के लोगों का दिल से धन्यवाद करता हूं।'
नायब सैनी ने अपनी जीत का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि, 'प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर हरियाणा के लोगों ने अपनी मुहर लगाई है। उनके आशीर्वाद और नेतृत्व में यह ऐतिहासिक जीत संभव हुई है।'
नायब ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार
नायब सैनी ने आगे कहा कि, 'मैं हरियाणा के सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने कड़ी मेहनत कर यह ऐतिहासिक जीत दिलाई है। अब हम मोदी के नेतृत्व में और तेजी से आगे बढ़ेंगे।' सैनी ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं की मेहनत को भी सराहा और उन्हें इस बड़ी जीत का हकदार बताया।
कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है-भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है। हमने कई सीटें जीती हैं लेकिन उन्हें अपडेट नहीं किया गया है। हम कई सीटों पर आगे चल रहे हैं लेकिन इसे अपडेट नहीं किया जा रहा है। कई जगहों पर मतगणना रोक दी गई है। मैं अपने साथियों से अनुरोध करता हूं कि वे डटे रहें, हमें बहुमत मिल रहा है।"
सियासी दंगल में विनेश फोगाट सब पर पड़ी भारी
कुश्ती से संन्यास लेकर राजनीति के अखाड़े में कदम रखने वाली स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट के लिए आखिरकार खुशी की खबर सामने आई है। जुलाना विधानसभा सीट से उन्हें जीत हासिल हुई है। विनेश के ससुराल वालों ने अपनी बहु पर जमकर वोट लुटाया और उन्हें सियासी मैदान पर जीत दिलाई। चुनाव आयोग ने जो आंकड़ा जारी किया है उसके अनुसार विनेश फोगाट को कुल 65080 वोट मिले हैं। उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी को 6015 वोटों के अंतर से हरा दिया। इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार सुरेंद्र लाठर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 2019 विधानसभा चुनाव में विजेता रहे जननायक जनता पार्टी के अमरजीत ढांडा के खाते में इस बार सिर्फ 2477 वोट आए और वो लिस्ट में चौथे नंबर पर रहे।
जीत के साथ ही हरियाणा में हैट्रिक
हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। इस चुनाव में बीजेपी अपनी जीत के साथ ही हरियाणा में हैट्रिक बनाएगी। अभी चुनाव परिणाम के रूझानों में भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे चल रही है। इस बीच सियासी दलों में खलबली मची हुई है और तरह-तरह की बयानबाजियां सामने आ रही हैं। इस बीच गोंडा से बीजेपी नेता और पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया भी आई है। बृजभूषण सिंह ने हरियाणा में बीजेपी की जीत पर कहा कि कांग्रेस की नैया डूब गई।
अनिल विज गदगद
अनिल विज ने अंबाला कैंट विधानसभा सीट से बढ़त हासिल कर ली है। हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने के अनुमान के बाद अनिल विज गदगद हैं। अपने समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ अनिल विज जश्न मना रहे हैं। इस मौके पर वो खुद भी गाना गा रहे हैं। रुझानों के बारे में पूछे जाने पर अनिल विज ने फिल्म 'हम दोनों' का मशहूर गाना गुनगुनाया।
हरियाणा में बीजेपी की जीत के संकेत देने वाले चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के बाद अनिल विज ने कहा कि हरियाणा की जनता कांग्रेस को सबक सिखा रही है। उन्होंने कहा, 'हम देख सकते हैं कि हरियाणा की जनता कांग्रेस को सबक सिखा रही है। सुबह-सुबह उन्होंने (कांग्रेस ने) अपनी झूठ की दुकान खोल दी। कांग्रेस के भीतर ऐसे लोग हैं, जो हुड्डा को हराना चाहते हैं और वो ही पटाखे फोड़ रहे थे।' इस मौके पर जब विज से गाना गाने के लिए कहा गया तो उन्होंने मशहूर गायक मोहम्मद रफी की लाइनें गाईं। विज ने गाया,
छठे राउंड की मतगणना के बाद विज 1077 वोट से आगे
चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अंबाला कैंट सीट से अनिल विज को छठे राउंड की मतगणना के बाद 1077 वोटों से बढ़त हासिल है। छठे चरण तक विज को 24220 वोट मिल चुके हैं। अनिल विज को निर्दलीय कैंडिडेट चित्रा सहरावत चुनौती दे रही हैं, जो 23143 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रही हैं। कांग्रेस के परविंदर पाल 7837 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
Updated 16:47 IST, October 8th 2024