Published 14:22 IST, October 8th 2024
सियासी दंगल में विनेश फोगाट सब पर पड़ी भारी, जुलाना में शानदार जीत के साथ ओलंपिक Gold मेडल की भरपाई
Vinesh Phogat: जुलाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट को जीत मिली है। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी को 6015 वोटों के अंतर से हराया।
Vinesh Phogat Wins From Julana Seat: कुश्ती से संन्यास लेकर राजनीति के अखाड़े में कदम रखने वाली स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट के लिए आखिरकार खुशी की खबर सामने आई है। जुलाना विधानसभा सीट से उन्हें जीत हासिल हुई है। विनेश के ससुराल वालों ने अपनी बहु पर जमकर वोट लुटाया और उन्हें सियासी मैदान पर जीत दिलाई। चुनाव आयोग ने जो आंकड़ा जारी किया है उसके अनुसार विनेश फोगाट को कुल 65080 वोट मिले हैं। उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी को 6015 वोटों के अंतर से हरा दिया। इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार सुरेंद्र लाठर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 2019 विधानसभा चुनाव में विजेता रहे जननायक जनता पार्टी के अमरजीत ढांडा के खाते में इस बार सिर्फ 2477 वोट आए और वो लिस्ट में चौथे नंबर पर रहे।
जुलाना की चैंपियन बनीं विनेश फोगाट
विनेश फोगाट (कांग्रेस)- 65080 वोट- विजेता
कैप्टन योगेश बैरागी (बीजेपी) - 59065 वोट- दूसरे नंबर पर रहे
सुरेंद्र लाठर (इंडियन नेशनल लोकदल) - 10158 वोट- तीसरे नंबर पर रहे
पेरिस ओलंपिक में टूटा था विनेश का दिल
पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट का सफर तो अच्छा रहा, लेकिन मंजिल के करीब आकर उन्हें करारा झटका लगा था। वो महिलाओं की 50 किलोग्राम कैटेगरी में हिस्सा ले रही थीं। एक दिन में 3 धुरंधरों को हराकर फाइनल में पहुंचकर सनसनी मचाने के बाद विनेश को गोल्ड मेडल मैच से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया। ओलंपिक में मेडल उनके हाथ तो आया लेकिन मुंह नहीं लगा। पेरिस में दिल टूटने के बाद विनेश भारत लौटकर काफी इमोशनल हुईं। फिर उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा और राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया। जुलाना की जनता ने उनका भरपूर साथ दिया और सियासी मैदान में उन्हें जीत दिलाई।
Updated 14:39 IST, October 8th 2024