Download the all-new Republic app:

Published 20:25 IST, August 27th 2024

Haryana Elections: हरियाणा चुनाव के लिए BSP ने जारी की पहली लिस्ट, 4 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 4 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
×

Share


Mayawati | Image: PTI

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 4 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल और बीएसपी गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ रही है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी की पहली लिस्ट में जगाधरी से दर्शन लाल खेड़ा, असंध से गोपाल सिंह राणा, नारायणगढ़ से हरबिलास सिंह और अटेली से ठाकुर अत्तल सिंह को उम्मीदवार बनाया है। 

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए INLD-BSP में गठबंधन

हरियाणा में विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) और बहुजन समाजव पार्टी (BSP) के बीच गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं। INLD नेता अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए INLD और बसपा के बीच गठबंधन हुआ है। दोनों पार्टियां मजदूरों और किसानों की हितैषी हैं, अब देश में एक नया संदेश जाएगा। 1 तारीख से हमारी बैठक है, 4-5 तारीख तक सभी सीटों पर फैसला हो जाएगा। मैं दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ सकता हूं। पार्टी के कार्यकर्ता तय करेंगे कि मैं किस सीट से चुनाव लड़ूंगा, उनका फैसला मुझे स्वीकार होगा।

हरियाणा में 1 अक्टूबर को 90 सीटों पर वोटिंग

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों को ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajeev Kumar) ने तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि राज्य में एक चरण में 1 अक्टूबर को वोटिंग (Voting) होगी वहीं 4 अक्टूबर को मतगणना (Counting) होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हरियाणा में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें से 73 जनरल, ST-0 और SC- 17 हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 2.01 करोड़ हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1.06 करोड़, महिला मतदाताओं की संख्या 0.95 करोड़ है।

3 नवंबर को समाप्त होगा 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल

पिछली बार 90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में 21 अक्टूबर 2019 को चुनाव हुए थे, जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को हुई थी। 27 सितंबर को चुनाव आयोग ने नोटिफेशन जारी किया था। सत्ताधारी बीजेपी 40 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, उसे पूर्ण बहुमत नहीं मिला। कांग्रेस को 31 सीटें मिली थीं। दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी को 10, हरियाणा लोकहित पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल के खाते में एक-एक सीट आई। 7 सीटों पर निर्दलीयों ने जीत हासिल की थी। बहुमत नहीं मिलने पर बीजेपी ने दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।

इसे भी पढ़ें: Haryana Election: हरियाणा में 'खेला'! JJP के साथ चंद्रशेखर ने मिलाया हाथ, सीट शेयरिंग पर बन गई बात

Updated 20:32 IST, August 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.