Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 15:00 IST, October 8th 2024

'विनेश की नैया तो पार हो गई,लेकिन कांग्रेस की तो डूब गई', हरियाणा चुनाव परिणाम पर बृजभूषण का तंज

गोंडा से बीजेपी नेता और पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया भी आई है। बृजभूषण सिंह ने हरियाणा में बीजेपी की जीत पर कहा कि कांग्रेस की नैया डूब गई।

Reported by: Ravindra Singh
'विनेश की नैया तो पार हो गई,लेकिन कांग्रेस की नैया डूब गई', हरियाणा चुनाव परिणाम पर बृजभूषण का तंज | Image: facebook

Brij Bhushan Sharan Singh on Vinesh Phogat : हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। इस चुनाव में बीजेपी अपनी जीत के साथ ही हरियाणा में हैट्रिक बनाएगी। अभी चुनाव परिणाम के रूझानों में भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे चल रही है। इस बीच सियासी दलों में खलबली मची हुई है और तरह-तरह की बयानबाजियां सामने आ रही हैं। इस बीच गोंडा से बीजेपी नेता और पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया भी आई है। बृजभूषण सिंह ने हरियाणा में बीजेपी की जीत पर कहा कि कांग्रेस की नैया डूब गई।


हरियाणा चुनाव प्रचार के बीच जब न्यूज एजेंसी एएनआई के रिपोर्टर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के घर पहुंचे और उनसे हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट की जीत पर सवाल पूछा तो पूर्व WFI अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, "हमारा नाम लेकर अगर विनेश फोगाट जीत गईं तो इसका मतलब हम महान आदमी हैं। कम से कम मेरे नाम में इतना दम तो है कि मेरा नाम लेकर उनकी नईया पार हो गई लेकिन कांग्रेस को तो डुबो दिया...राहुल बाबा का क्या होगा?..."

 

#WATCH गोंडा, उत्तर प्रदेश: जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट की जीत पर पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, "हमारा नाम लेकर अगर वे(विनेश फोगाट) जीत गईं तो इसका मतलब हम महान आदमी हैं। कम से कम मेरे नाम में इतना दम तो है कि मेरा नाम… pic.twitter.com/DwGdIJIFbc

— ANI_HindiNews (@AHindinews)

ये जीतने वाले पहलवान नायक नहीं खलनायक हैंः बृजभूषण सिंह

जब बृजभूषण सिंह से यह पूछा गया कि कांग्रेस का हरियाणा में किसकी वजह से सत्यानाश हुआ तो उन्होंने नाम लिए बिना विनेश फोगाट पर तंज कसते हुए कहा कि वो तो जीत ही गईं लेकिन कांग्रेस का तो सत्यानाश हो गया। बृजभूषण सिंह ने कहा कि ये जीतने वाले पहलवान नायक नहीं है खलनायक हैं। गौरतलब हो कि विनेश फोगाट उन महिला पहलवानों की अगुवई कर रही थीं जो जंतर-मंतर पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठीं थीं। इन आरोपों के बाद लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बृजभूषण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे को लोकसभा का टिकट दिया था। बृजभूषण सिंह पर अभी भी कोर्ट में यौन शोषण का मामला चल रहा है।


विनेश ने बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी को दी शिकस्त

हरियाणा विधानसभा चुनाव में जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी को 6 हजार से अधिक वोटों से शिकस्त दी है। विनेश पहली बार चुनाव मैदान में उतरीं थीं और उन्होंने हरियाणा की विधानसभा का सफर बतौर विधायक शुरू कर दिया है। हालांकि, चुनाव में उनकी पार्टी कांग्रेस सरकार बनाने के आंकड़ों से कहीं दूर दिखाई दे रही है। 
 

बृजभूषण पर कोर्ट ने तय किए थे छेड़छाड़ के आरोप

इसके पहले जनवरी 2023 में विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के नेतृत्व में महिला पहलवानों ने कैसरगंज से बीजेपी के तत्कालीन सांसद और WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए थे। इसके बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण सिंह पर आईपीसी की धारा 354 और 254ए के तहत दंडनीय अपराध तय किए थे। कोर्ट ने ये भी कहा था कि ये आरोपी को दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त सामाग्री है। यही वजह थी कि बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बृजभूषण सिंह की बजाए उनके बेटे को टिकट दिया था। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून 2023 को चार्जशीट दाखिल की थी। 
 

यह भी पढ़ेंः Vinesh ने जीता राजनीतिक दंगल तो बजरंग ने दी बधाई, बृजभूषण को लपेटा

Updated 15:53 IST, October 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.