Download the all-new Republic app:

Published 22:58 IST, September 28th 2024

Haryana Assembly Election: भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा का BJP पर हमला, बोले - 'व्यापारी रंगदारी के डर...'

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'रंगदारी के डर से कंपनियां और व्यापारी हरियाणा से पलायन कर रहे हैं और रोजगार के अभाव में युवा अन्य राज्यों और देशों की ओर जा रहे हैं।'

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
×

Share


भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा का BJP पर हमला, बोले - 'व्यापारी रंगदारी के डर...' | Image: Facebook

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर हरियाणा की भाजपा सरकार पर निशाना साधाते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि फिरौती के डर से व्यापारी दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं। हुड्डा ने कहा कि युवा रोजगार की कमी के कारण अन्य राज्यों और दूसरे देशों की ओर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा से प्रतिभाशाली युवाओं और व्यापारियों का लगातार पलायन बहुत चिंताजनक है।

हुड्डा ने कैथल जिले के कलायत के जाखोली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'भाजपा सरकार ने हरियाणा को पलायन राज्य बना दिया है, क्योंकि कंपनियां, युवा, व्यवसायी राज्य से पलायन कर रहे हैं।' पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'रंगदारी के डर से कंपनियां और व्यापारी हरियाणा से पलायन कर रहे हैं और रोजगार के अभाव में युवा अन्य राज्यों और देशों की ओर जा रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'अगले महीने हरियाणा में सत्ता में आने के बाद कांग्रेस की पहली प्राथमिकता इसे रोकना होगा। कांग्रेस सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि हरियाणा से अपराधी, बदमाश, नशाखोरी, बेरोजगारी, महंगाई को बाहर किया जाए तथा राज्य विकास और समृद्धि में देश का नंबर एक राज्य बने।' जनसभा को पूर्व मुख्यमंत्री के साथ हिसार के सांसद जयप्रकाश, पूर्व सांसद सुरेन्द्र सिंह बरवाला ने भी संबोधित किया और कांग्रेस प्रत्याशी विकास सहारण को वोट देने की अपील की। हुड्डा ने कहा, 'विकास सहारण को भारी बहुमत से जिताएं और आने वाली सरकार में कलायत की महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करें।'

उन्होंने आरोप लगाया कि धान उत्पादक किसान समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, '15 सितंबर से धान की आवक मंडियों में शुरू हो गई है। सरकार ने कहा कि खरीद 15 सितंबर से शुरू होगी, फिर 23 सितंबर से और फिर उन्होंने कहा कि खरीद एक अक्टूबर से शुरू होगी।' हुड्डा ने कहा, 'हालांकि, किसानों के विरोध के बाद 27 सितंबर से खरीद की घोषणा की गई थी, लेकिन अब तक किसी भी एजेंसी ने मंडियों में काम शुरू नहीं किया है। सरकारी खरीद न होने के कारण किसान सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य से 500 रुपये कम पर अपना धान बेचने को मजबूर हैं।'

इस बीच, भिवानी जिले के तोशाम में कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध चौधरी के पक्ष में एक अलग चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाया कि राज्य में शासन पूरी तरह ध्वस्त हो गया है और व्यापारी और कारोबारी अपराधियों के डर से राज्य से बाहर जा रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र ने कहा, 'परिवर्तन आसन्न है, क्योंकि सरकार बदलने के लिए केवल नौ दिन बचे हैं।' उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत चौधरी बंसीलाल के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही हैं जिन्होंने हरियाणा में विकास किया। रोहतक के सांसद दीपेंद्र ने कहा, 'चौधरी बंसीलाल की सरकार से लेकर 2014 में चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार तक, हरियाणा विकास, प्रगति और समृद्धि में देश में नंबर वन रहा है।'

दीपेंद्र ने भरोसा दिलाया कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर तोशाम के गांवों में नहरों का पानी व पेयजल की किल्लत की समस्या का समाधान किया जाएगा। राज्य में कथित रूप से बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए दीपेंद्र ने कहा, 'बड़े गिरोह आज जेलों और विदेशों से रंगदारी मांग रहे हैं।' लोग डर के साये में जी रहे हैं, जबकि अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। हरियाणा में पांच अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे आठ अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः तमिलनाडु: CM एम के स्टालिन ने बेटे उदयनिधि को नियुक्त किया डिप्टी सीएम

Updated 22:58 IST, September 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.