Download the all-new Republic app:

Published 09:22 IST, September 28th 2024

विनेश फोगाट ने लगाया गंभीर आरोप तो भड़कीं बहन बबीता, क्यों कहा- प्रधानमंत्री उसका वजन...

भारतीय जनता पार्टी की नेता बबीता फोगाट ने बहन विनेश फोगाट के आरोप पर जबरदस्त पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कुश्ती में वो पहले भी विनेश के साथ लड़ चुकी हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
×

Share


विनेश फोगाट पर भड़कीं बहन बबीता | Image: ap

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में राजनीति के अखाड़े में उतरने वाली स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट सुर्खियों में बनी हुईं हैं। कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही विनेश लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ तरह-तरह की बातें बोल रही हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने एक बयान में कहा था कि पेरिस ओलंपिक 2024 में उनके साथ जो हुआ उसमें उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ का समर्थन नहीं मिला था। विनेश फोगाट ने IOA की अध्यक्ष पीटी उषा पर भी सवाल खड़े किए थे।

भारतीय जनता पार्टी की नेता बबीता फोगाट ने बहन विनेश फोगाट के आरोप पर जबरदस्त पलटवार किया है। जब से विनेश राजनीति के दंगल में उतरी हैं, तब से दोनों बहनों के बीच शब्दों के बाण चल रहे हैं। 2016 ओलंपिक गेम्स में भाग लेने वाली पूर्व महिला पहलवान बबीता फोगाट ने राजनीति में डेब्यू कर रहीं विनेश पर निशाना साधा।

विनेश के आरोप पर भड़कीं बहन बबीता

बबीता फोगाट से एक टीवी कार्यक्रम के दौरान विनेश फोगाट के बारे में पूछा गया। उनसे सवाल किया गया कि क्या वो पेरिस ओलंपिक में विनेश के साथ जो हुआ उसके बाद उनसे मिली? इसका जवाब देते हुए बबीता ने कहा कि मैंने फोन पर मैसेज के जरिए उससे बात की।

बबीता फोगाट ने कहा, ''मैंने अपने बेटे के साथ उसकी एक वीडियो भी शेयर की थी जिससे उसका दुख कम हो सके। वो मेरी बहन हैं और रहेंगी। हमने कुश्ती के दौरान भी एक दूसरे का सामना किया है इसलिए ऐसा नहीं है कि हम एक दूसरे के खिलाफ लड़े नहीं हैं।''

बबीता फोगाट ने टीवी कार्यक्रम में आगे कहा कि विनेश पेरिस ओलंपिक 2024 में 100 ग्राम वजन के कारण मेडल नहीं जीत सकीं। वजन घटाना की जिम्मेदारी खिलाड़ी और उनके कोच की है, आपका वजन घटाने के लिए प्रधानमंत्री नहीं आएंगे। अगर आप डिस्क्वालिफाई हो गई हैं तो इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना गलत है। मैंने कभी खेल के साथ राजनीति नहीं की है।

जुलाना से मैदान में उतरी हैं विनेश फोगाट

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में विनेश फोगाट को कांग्रेस ने जुलाना सीट से उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि जुलाना विनेश का ससुराल भी है। चुनाव से पहले वो लगातार अपने क्षेत्र का दौरा कर रही हैं और लोगों से मिल रही हैं। इस समय भले ही विनेश के प्रति लोगों में सहानुभूति है लेकिन चुनावी मैदान में उनके लिए राह आसान नहीं होगी। 

इसे भी पढ़ें: 6,6,6,6,4... स्टार्क पर लगा सबसे बड़ा कलंक, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Updated 09:22 IST, September 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.