Download the all-new Republic app:

Published 19:12 IST, September 20th 2024

केजरीवाल ने हरियाणा की रैली में लिया बड़ा प्रण, जनता के सामने बताई शर्त- 'कब बनेंगे दिल्ली के CM?'

Arvind Kejriwal ने जनता को संबोधन के दौरान कहा कि मैंने ईमानदारी को चुना। अगर मैं भी चाहता तो मुख्यमंत्री के पद पर बना रहता लेकिन...

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
×

Share


केजरीवाल ने हरियाणा की रैली में लिया बड़ा प्रण, जनता के सामने बताई शर्त- 'कब बनेंगे दिल्ली के CM?' | Image: ANI

Haryana Assembly Election : आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पड़ोसी राज्य हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हैं। शुक्रवार (20 सितंबर) को हरियाणा के यमुना नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने सियासी बयान देकर बड़ा दावा किया। केजरीवाल के इस बयान के बाद हरियाणा में सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। जनता को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हरियाणा में कोई भी सरकार AAP के बिना नहीं बनने वाली है।' इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया है कि वो फिर से कब दिल्ली के सीएम बनेंगे?  

अरविंद केजरीवाल ने चुनावी जनसभा में आम आदमी पार्टी की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा, 'हमारी कट्टर ईमानदारी पार्टी है। मैं आराम से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा रह सकता था, लेकिन केजरीवाल अपनी परीक्षा देगा। ये मेरे पर आरोप लगाते हैं केजरीवाल चोर है। मैंने दिल्ली की जनता को कहा मैं चोर तो वोट मत देना, ईमानदार हूं तो वोट देना। दिल्ली की जनता मुझे वोट देकर जिताएगी तभी मैं दिल्ली की सीएम कुर्सी पर बैठूंगा।'

हरियाणा चुनाव प्रचार के तहत आज जगाधरी में रोड-शो। LIVE https://t.co/0d0E3goSkh

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal)


मेरी रगों में हरियाणा का खून...

यमुना नगर के जगाधरी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'मेरी रगों में भी हरियाणा का ही खून बहता है।' इसी दौरान अपने जेल में जाने की बात को लेकर अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि उन्हें फर्जी मामलों में फंसाकर 5 महीने तक जेल में रखा गया। जहां उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार किया गया। उन्होंने बताया कि जेल में उनके साथ मुजरिमों से भी बुरा बर्ताव किया गया। बीजेपी पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा  बीजेपी ने मुझे तोड़ने की पूरी कोशिश की लेकिन हरियाणा के लोग किसी भी हाल में टूटते नहीं हैं। केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि हरियाणा का हर बच्चा उनके साथ हुए अन्याय का बदला लेगा और हरियाणा से बीजेपी को बाहर भेजेगा।


मैंने ईमानदारी को चुना, अग्नि परीक्षा को भी तैयार

अरविंद केजरीवाल ने जनता को संबोधन के दौरान कहा कि मैंने ईमानदारी को चुना। अगर मैं भी चाहता तो मुख्यमंत्री के पद पर बना रहता लेकिन जैसे भगवान राम के लंका विजय के बाद अयोध्या में माता सीता ने अग्नि परीक्षा दी थी वैसे ही मैं भी अग्नि परीक्षा के लिए तैयार इसीलिए मैंने सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया। केजरीवाल ने आगे कहा, 'अगर जनता को लगता है कि मैं बेईमान हूं तो मुझे वोट न दें। अगर जनता को लगे कि मैं सचमुछ ईमानदार हूं तभी मुझे दोबारा दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाए।' अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि मैंने ईमानदारी की राह चुनी है और यह साहस आज तक किसी देश के किसी  अन्य नेता ने नहीं दिखाया है। 
 

यह भी पढ़ेंः CM सैनी का बड़ा बयान, बोले- 'कांग्रेस शोषण करती है, BJP ने किए वादे पूर

Updated 21:30 IST, September 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.