पब्लिश्ड 09:41 IST, April 25th 2024
UP: इटावा सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, चुनाव में सांसद राम शंकर कटेरिया के खिलाफ पत्नी ने ठोकी ताल
इटावा सीट पर राम शंकर कठेरिया के खिलाफ पत्नी मृदुला कठेरिया ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं।
- चुनाव
- 2 min read
Etawah Lok Sabha seat: उत्तर प्रदेश की इटावा लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प मोड़ लेने जा रहा है। इटावा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राम शंकर कठेरिया एक बार फिर मैदान में उतरे हैं। हालांकि नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री रह चुके राम शंकर कठेरिया को अब उनकी पत्नी मृदुला कठेरिया ही चुनावी अखाड़े में चुनौती देने जा रही हैं। मृदुला कठेरिया ने अपने पति राम शंकर के खिलाफ नामांकन पत्र दाखिल किया है।
इटावा लोकसभा सीट से मृदुला कठेरिया ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। इससे बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद राम शंकर कठेरिया जरूर असहज स्थिति में आ चुके हैं। मृदुला कठेरिया का कहना है, 'मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है। मैं चुनाव लड़ूंगी। मैं उनके (बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया) के खिलाफ चुनाव लड़ूंगी।'
यह भी पढे़ं: कन्नौज से अखिलेश यादव ही लड़ेंगे चुनाव, हो गया फिक्स
2019 में भी पति के खिलाफ मृदुला ने पर्चा भरा
वैसे मृदुला कठेरिया पहले भी अपने पति राम शंकर कठेरिया के खिलाफ पर्चा भर चुकी हैं। मृदुला कठेरिया ने 2019 में भी अपने पति के खिलाफ नामांकन दाखिल किया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में राम शंकर ने सपा के कमलेश कुमार को 64,000 से अधिक वोटों से हराकर भाजपा के लिए सीट जीत ली।
13 मई को होना है इटावा सीट पर चुनाव
इटावा निर्वाचन क्षेत्र में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है। इटावा लोकसभा सीट में इटावा, भरथना, औरैया, दिबियापुर और सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। इसमें 18.23 लाख मतदाता हैं, जिनमें अनुसूचित जाति समुदाय प्रमुख मतदाता है।
अपडेटेड 09:41 IST, April 25th 2024