Published 12:24 IST, November 21st 2024

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024: AAP की PAC मीटिंग से बढ़ी सरगर्मी, उम्मीदवारों की लिस्ट हो सकती है जारी

यह बैठक इसलिए खास है क्योंकि आम आदमी पार्टी की PAC बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जाएगी।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
AAP की PAC मीटिंग होगी | Image: kejriwal
Advertisement

Delhi Assembly Elections 2025: आम आदमी पार्टी की सर्वोच्च फैसले लेने वाली संस्था PAC (पब्लिक अफेयर्स कमेटी) की बैठक आज होनी है। ऐसे में यह बैठक इसलिए खास है क्योंकि पार्टी PAC बैठक में दिल्ली विधानसभा 2025 चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करेगी। खबरें हैं कि बैठक के बाद AAP आज विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर सकती है। 

साथ ही PAC की बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में पार्टी की बाकि जरूरी मुद्दों पर भी चर्चा करेगी। दरअसल, फरवरी में दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी पूरे जोश में दिखाई दे रही है। क्योंकि इस बार दिल्ली विधानसभा का पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है। 

Advertisement

आम आदमी पार्टी की बड़ी बैठक  

गौरतलब है कि, आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक में दिल्ली विधानसभा के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर फैसला लिया जाने की संभवना है। ऐसा कहा जा रहा है कि बैठक के बाद पहली लिस्ट आ सकती है। आम आदमी पार्टी पीएसी की बैठक उस समय हो रही है जब दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सिर्फ 3 महीने शेष रह गए हैं। यही वजह है कि इस बैठक को अहम माना जा रहा है।

बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभव 

आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक को लेकर चर्चाएं है कि दिल्ली में बदले सियासी माहौल को देखते हुए पार्टी के बड़े नेता इस बैठक में चुनाव से संबंधित कई अहम मसलों पर फैसला ले सकते हैं। बतादें कि दिल्ली विधानसभा में वर्तमान में आम आदमी पार्टी के 58 विधायक और 4 बागी विधायक और बीजेपी के 8 विधायक हैं। दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं।

Advertisement

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में पदाधिकारियों के साथ बैठक में कहा था कि आम आदमी पार्टी द्वारा उम्मीदवारों को उनके काम, जीत की संभावना और जनता की राय के आधार पर टिकट देगी। केजरीवाल ने कहा है कि वह किसी रिश्तेदार, परिचित या मित्र को टिकट नहीं देंगे। कोई भाई-भतीजावाद नहीं होगा। 

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद में फर्जी IPS, कमिश्नर पर गांठा रौब;बस एक डिमांड ने खोल दी पोल

Advertisement

10:50 IST, November 21st 2024