पब्लिश्ड 22:51 IST, January 14th 2025
AAP और केजरीवाल के खिलाफ दूसरी FIR दर्ज, गृह मंत्री अमित शाह की आवाज मार्फ करने और छवि धूमिल करने का आरोप
दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) और इसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ दूसरी एफआईआर दर्ज की गई है।
- चुनाव
- 2 min read
जतिन शर्मा
दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) और इसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दूसरा एफआईआर दर्ज किया है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि पार्टी द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया पोस्ट फर्जी और मॉर्फ्ड ऑडियो पर आधारित है, जिसमें भारत के गृह मंत्री की आवाज को गलत तरीके से पेश किया गया है।
एफआईआर में कहा गया है, "आम आदमी पार्टी द्वारा तैयार और साझा किया गया सोशल मीडिया पोस्ट गृह मंत्री की आवाज को मॉर्फ कर गलत सूचना फैलाने का प्रयास है। इस पोस्ट को पार्टी, इसके संयोजक और अधिकारियों द्वारा जानबूझकर दिल्ली में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और गृह मंत्री की छवि को धूमिल करने के इरादे से फैलाया गया है।"
इसके साथ ही, एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि इस तरह की सामग्री बिना किसी ठोस सबूत या तथ्यों के आधार पर साझा की गई है।
एफआईआर में आगे कहा गया है, "आम आदमी पार्टी ने राजनीतिक मर्यादा की सभी सीमाएं लांघ दी हैं। गृह मंत्री के एनिमेटेड कैरिकेचर तैयार कर उनका अपमान किया गया है। यह न केवल राजनीतिक गरिमा का उल्लंघन है, बल्कि संवैधानिक पदधारकों के प्रति असम्मान भी है।"
यह मामला राजनीतिक गलियारों में गर्म बहस का मुद्दा बन गया है।
अपडेटेड 22:51 IST, January 14th 2025