Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 17:26 IST, January 23rd 2025

मकोका में गिरफ्तार नेरश बलियान अपनी पत्नी को दिल्ली चुनाव में चाहते हैं जिताना, जमानत के लिए खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

Delhi Elections: मकोका मामले में गिरफ्तार आप नेता नरेश बलियान की जमानत का मामले पर अब दिल्ली हाई कोर्ट में 28 जनवरी को सुनवाई होगी।

Reported by: Digital Desk
AAP leader Naresh Balyan | Image: nareshbalyanmla/ Instagram

अखिलेश राय

Delhi Elections: मकोका मामले में गिरफ्तार आप नेता नरेश बलियान की जमानत का मामले पर अब दिल्ली हाई कोर्ट में 28 जनवरी को सुनवाई होगी। नरेश बलियान ने पत्नी को चुनाव लड़ाने के लिए अंतरिम जमानत की मांग की है।

बलियान के वकील ने कहा 2022 में बलियान ने कपिल सांगवान के खिलाफ कई शिकायत दर्ज कराई जिसमें उनको सुरक्षा भी दी गई थी। बलियान के वकील ने कहा जिस दिन उगाही से जुड़े एक मामले में मुझको जमानत मिली उसी दिन मकोका मामले में मुझको जगिरफ्तार कर लिया गया। बलियान के वकील ने कहा उगाही मामले में कोर्ट ने डमानत देते हुए कहा था कि मेरे खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है, कोई पैसे का लेन-देन नहीं मिला।

कानून का पालन नहीं किया गया- नरेश बलियान

बलियान के वकील ने कहा दो कंफेशनल स्टेटमेंट में मेरा नाम लिया गया, जिसमें कहा गया कि बालियान सिंडिकेट का हिस्सा थे, DCP द्वारा और स्वतंत्र माहौल में इकबालिया बयान दर्ज किया जाना चाहिए, इसे मजिस्ट्रेट के पास भेजा जाता है, जहां आरोपी मजिस्ट्रेट के सामने हस्ताक्षर करता है। लेकिन इस प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। बलियान के वकील ने कहा कि कंफेशनल से मुकर गए थे, उन्होंने कहा कि उनका इकबालिया बयान कोरे कागज पर लिया गया था। निचली अदालत ने बयान को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वह मुकदमे में इकबालिया बयान की जांच करेगी।

मामले की जांच के दौरान हुई गिरफ्तारी- नरेश बलियान

बलियान के वकील ने कहा कि नरेश बालियान दो बार के विधायक हैं, चुनाव से पहले नवंबर में गिरफ्तारी हुई, मेरा टिकट कट गया, मेरी पत्नी को टिकट दे दिया गया, जब मुझको टिकट का प्रपोजल मिला था तब मेरी गिरफ्तारी नहीं हुई। जांच के दौरान अचानक से गिरफ्तारी हुई। बलियान के वकील ने कहा कि मैंने 2021, 22, 23 में उगाही की शिकायत की थी और दिल्ली पुलिस ने मुझको सुरक्षा भी दी थी लेकिन बाद में उसी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस Nimrat Kaur ने बताया 'लंचबॉक्स' के सेट पर क्या हुआ था?

अपडेटेड 17:29 IST, January 23rd 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: