Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:19 IST, December 24th 2024

Delhi Election: कांग्रेस ने जारी की 26 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, मनीष सिसोदिया के खिलाफ फरहाद सूरी को टिकट

BREAKING:दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। दूसरी लिस्ट में 26 नामों पर मुहर लगी।

Reported by: Kanak Kumari Jha
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। | Image: ANI

BREAKING: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी गई है। दूसरी लिस्ट में 26 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी। कांग्रेस ने जंगपुरा से पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ फरहाद सूरी और सीमापुरी से दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया को उम्मीदवार बनाया।

26 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में कांग्रेस ने रिठाला से सुशांत मिश्रा, मंगोल पुरी  एससी से हनुमान चौहान, शकूर बस्ती से सतीश लूथरा, त्रिनगर से सतेंदर शर्मा, मटिया महल से आसिम अहमद खान, मोती नगर से राजेंद्र नामधारी, मादीपुर से एससी जेपी पंवार, राजौरी गार्डन से धर्मपाल चंदेला, उत्तम नगर से मुकेश शर्मा, मटियाला से रघुविंदर शौकीन, बिजवासन से देवेंदर सहरावत, दिल्ली कैंट से प्रदीप कुमार उपमन्यु और राजिंदर नगर से विनीत यादव को चुनावी मैदान में उतारा है।

कहां से किस उम्मीदवार को मिली टिकट?

  • रिठाला- सुशांत मिश्रा
  • मंगोल पुरी एससी- हनुमान चौहान
  • शकूर बस्ती- सतीश लूथरा
  • त्रिनगर- सतेंदर शर्मा
  • मटिया महल- आसिम अहमद खान
  • मोती नगर- राजेंद्र नामधारी
  • मादीपुर- एससी जेपी पंवार
  • राजौरी गार्डन- धर्मपाल चंदेला 
  • उत्तम नगर- मुकेश शर्मा 
  • मटियाला- रघुविंदर शौकीन
  • बिजवासन- देवेंदर सहरावत
  • दिल्ली कैंट- प्रदीप कुमार उपमन्यु
  • राजिंदर नगर- विनीत यादव
  • जंगपुरा- फरहाद सूरी
  • मालवीय नगर- जितेन्द्र कुमार कोचर
  • महरौली- पुष्पा सिंह 
  • देवली- एससी राजेश चौहान
  • संगम- विहार हर्ष चौधरी
  • त्रिलोकपुरी- एससी अमरदीप
  • कोंडली- एससी अक्षय कुमार
  • लक्ष्मी नगर- सुमित शर्मा
  • कृष्णा नगर- गुरचरण सिंह राजू
  • सीमापुरी एससी- राजेश लिलोठिया
  • बाबरपुर- हाजी मोहम्मद इशराक खान
  • गोकलपुर- एससी प्रमोद कुमार जयन्त
  • करावल नगर- डॉ. पीके मिश्रा

लक्ष्मीनगर से सुमित शर्मा और सीमापुरी से राजेश लिलोठिया को मिली टिकट

इसके अलावा जंगपुरा से फरहाद सूरी, मालवीय नगर से जितेन्द्र कुमार कोचर, महरौली से पुष्पा सिंह, देवली से एससी राजेश चौहान, संगम से विहार हर्ष चौधरी, त्रिलोकपुरी से एससी अमरदीप, कोंडली से एससी अक्षय कुमार, लक्ष्मी नगर से सुमित शर्मा, कृष्णा नगर से गुरचरण सिंह राजू, सीमापुरी एससी से राजेश लिलोठिया, बाबरपुर से हाजी मोहम्मद इशराक खान, गोकलपुर से एससी प्रमोद कुमार जयन्त और करावल नगर से डॉ. पीके मिश्रा को चुनावी रण में मौका दिया है।

केजरीवाल खिलाफ कांग्रेस का कौन सा दिग्गज मैदान में?

इससे पहले कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। पहले लिस्ट में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के सामने अपने दिग्गज नेता संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है। वही आप नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ फरहाद सूरी को खड़ा किया।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, अरविंद केजरीवाल के सामने किसे मिला टिकट? देखें पूरी List

Updated 23:43 IST, December 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.