Download the all-new Republic app:

Published 14:04 IST, October 8th 2024

दो राज्यों के नतीजों से BJP गदगद, गिरिराज सिंह बोले- जनता ने टुकड़े-टुकड़े गैंग को दिखाया आइना

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में शुरुआती नतीजों से बीजेपी गद-गद हो गई है। गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधा है।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
×

Share


गिरिराज सिंह | Image: ANI

Haryana and Jammu Kashmir Result 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव परिणाम आज जारी होने वाला है। अलग-अलग केद्रों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे ही शुरू हो गई। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसके अलावा 48 सीटों पर रुझानों में बढ़त के साथ आगे बढ़ रही है। वहीं कांग्रेस ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है और रुझानों में 37 सीटों पर आगे बढ़ रही है।

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। वहीं 41 सीटों पर रुझानों में बढ़त के साथ आगे बढ़ रही है। भारतीय जनता पार्टी न 9 सीटों पर जीत हासिल की है और 29 सीटों पर रुझानों में आगे चल रही है।

इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "हरियाणा चुनाव का रिजल्ट आ चुका है। जम्मू-कश्मीर का भी आ चुका। एक अकेला सब पर भारी। नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी। आज मोदी जी का सबका साथ-सबका विकास समृद्ध समाज को विकास की ऊंचाई पर ले जाना एक पथ प्रदर्शक का काम किया है। और टुकड़े-टुकड़े गैंग को आइना भी दिखा दिया है। मैं जेपी नड्डा और अमत शाह जी को बधाई देता हूं। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की जनता को भी बधाई देता हूं।"

शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस को घेरा

शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही थी, जिसका जोर-शोर से जश्न मनाया जा रहा था। वहीं जैसे ही बाजी पलटी, पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत लगा दी। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "सुबह 8.30-9 बजे पवन खेड़ा जलेबियां बांट रहे थे। 11-11.30 आते-आते इनके(कांग्रेस) प्रवक्ता चुनाव आयोग को गरियाने लगे। 12 बजे आते-आते जयराम रमेश देश की संस्था पर सवाल उठाने लगे और 2 बजे आते-आते देश की जनता के विवेक पर भी सवाल उठाने का काम कांग्रेस पार्टी जरूर करेगी। चाहें हरियाणा हो या जम्मू-कश्मीर, जनता ने कांग्रेस पार्टी को एक संदेश साफ-साफ दे दिया है कि पहलवान, जवान, नौजवान और किसान सभी पीएम मोदी का सम्मान करते हैं और राहुल गांधी की नफरत की दुकान है... और इसलिए हरियाणा में जनता ने राहुल गांधी की मोहब्बत की तथाकथित दुकान को बंद कर दिया... पीएम मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में हमारी तीसरी बार सरकार बन रही है... ये ऐतिहासिक विजय है..."

इसे भी पढ़ें: 'हरियाणा ने राहुल के हिंदू विरोधी एजेंडे पर लट्ठ बजाया', रुझानों में BJP की बढ़त पर बोले कपिल मिश्रा

Updated 14:50 IST, October 8th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.