Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 10:18 IST, March 25th 2024

होली के दिन पाकिस्तान की नापाक हरकत आई सामने, LOC के पास मंडराता दिखा पाकिस्तानी ड्रोन

Poonch LOC: होली के दिन फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Drone | Image: Needpix

Poonch LOC: होली के दिन फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है। पुंछ में LOC के पास पाकिस्तानी ड्रोन मंडराता हुआ नजर आया है। ज्वॉइंट फोर्स ने इलाके में तलाशी शुरू कर दी है।

आतंक की फैक्ट्रियां बंद करे पाकिस्तान: भारत

इससे पहले भारत ने रविवार को अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) में पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र के खराब ट्रैक रिकॉर्ड वाले देश द्वारा व्याख्यान दिया जाना हास्यास्पद है और उसे जम्मू-कश्मीर में सीमा पार अपनी आतंकी फैक्ट्रियों को बंद करना चाहिए।

स्विट्जरलैंड के जिनेवा में आईपीयू के 148वीं सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जवाब देने के अपने अधिकार का उपयोग करते हुए, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा रहे हैं और रहेंगे। उन्होंने कहा, "किसी की भी कोई भी बयानबाजी और दुष्प्रचार इस तथ्य को खारिज नहीं कर सकता।’’

हरिवंश ने कहा कि वह (पाकिस्तान) अपनी आतंकी फैक्ट्रियों को बंद कर दे, जो जम्मू-कश्मीर में अनगिनत सीमा पार आतंकवादी हमलों को अंजाम देती हैं।" उन्होंने कहा, “वैश्विक आतंक का चेहरा ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में पाया गया था। पाकिस्तान के पास संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों की सबसे बड़ी संख्या में से एक को शरण देने का अपमानजनक रिकॉर्ड है।” हरिवंश ने उम्मीद जताई कि इस्लामाबाद अपने लोगों की भलाई के लिए सही सबक लेगा। हरिवंश आईपीयू में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को लेह में सेना के जवानों के साथ होली मनायी और खराब मौसमी परिस्थितियों से जूझते हुए दुश्मनों से देश की रक्षा करने के लिए उनकी प्रशंसा की।

सिंह पहले होली दुनिया की सबसे ऊंची रणभूमि सियाचिन में मनाने वाले थे लेकिन खराब मौसम के कारण उनका दौरा रद्द कर दिया गया। रक्षा मंत्री सिंह के साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और जनरल ऑफिसर कमांडिंग (फायर एंड फ्यूरी कोर) लेफ्टिनेंट जनरल रशीम बाली थे। रक्षा मंत्री सिंह ने सैनिकों के माथे पर ‘गुलाल’ से तिलक किया। उन्होंने यहां युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और ड्यूटी के दौरान प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

रंगोत्सव मनाने के बाद सैनिकों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि लद्दाख साहस और बहादुरी की राष्ट्रीय राजधानी है। उन्होंने कहा, ‘‘जैसे कि दिल्ली हमारी राष्ट्रीय राजधानी है, मुंबई आर्थिक राजधानी है और बेंगलुरु प्रौद्योगिकी राजधानी है, उसी तरह लद्दाख भारत की साहस और बहादुरी की राजधानी है।’’

(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)

ये भी पढ़ेंः आरती के दौरान गुलाल डालने से भड़की आग, 14 लोग झुलसे... महाकाल मंदिर में घायलों की पूरी लिस्ट

Updated 13:20 IST, March 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.