Download the all-new Republic app:

Published 12:02 IST, July 13th 2024

डोभाल ने किया अमेरिकी समकक्ष सुलिवन को फोन, इन मुद्दों पर हुई बातचीत

Ajit Doval: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रूस यात्रा के बाद भारत-अमेरिका संबंधों में असहजता के कुछ संकेतों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शुक्रवार को अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन के साथ फोन पर बातचीत की।

Follow: Google News Icon
×

Share


अजीत डोभाल | Image: 'X'/ANI

Ajit Doval: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रूस यात्रा के बाद भारत-अमेरिका संबंधों में असहजता के कुछ संकेतों के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शुक्रवार को अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन के साथ फोन पर बातचीत की।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि डोभाल और सुलिवन ने शांति और सुरक्षा की दिशा में वैश्विक चुनौतियों से निपटने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और विस्तार देने के लिए ‘‘सामूहिक रूप से’’ काम करने की आवश्यकता दोहराई।

उसने बताया कि दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ‘‘साझा मूल्यों और समान रणनीतिक एवं सुरक्षा हितों पर आधारित’’ भारत-अमेरिका संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘उन्होंने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय चिंता के मुद्दों और ‘क्वाड’ ढांचे के तहत जुलाई 2024 एवं उसके बाद होने वाली आगामी उच्च स्तरीय बैठकों पर चर्चा की।’’

ये भी पढ़ेंः 22 बच्चों की दर्दनाक मौत… नाइजीरिया में भरभराकर गिरी स्कूल की इमारत, सरकार ने किसे ठहराया जिम्मेदार?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 12:02 IST, July 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.